गुढ़ में स्वच्छता संबंधी बैठक संपन्न

गुढ़ में स्वच्छता संबंधी बैठक संपन्न

 रीवा : कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं प्रभारी सीएमओ गुढ़ विनय मूर्ति शर्मा द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत गाइड लाइन के अनुरूप की जाने वाली समस्त बिन्दुओं की विस्तृत जानकारी के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने स्वच्छता कार्य की समीक्षा की, जिसमें प्रत्येक जोन में एक-एक टास्क फोर्स का गठन के लिए अथवा अन्य कर्मचारियों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि सभी वार्डो में निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट की निगरानी जोनल अधिकारी तथा उपयंत्री एवं दरोगा करेगे।

साथ ही कचरा फैलाने वालो पर चालानी कार्यवाही अधिरोपित करेंगे। निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट को कोष्ठा प्लांट ले जाया जाएगा। बैठक में स्वच्छ सर्वेक्षण के अनुरूपू तैयारी करने, सुलभ काम्पलेक्स, चौराहों का सौन्दर्यीकरण एवं साफ-सफाई कराने, गंदगी न फैलाने के लिए समझाइश देने तथा कचरा उठाव के लिए दो बार समय निर्धारित करने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत कार्य करने वाली समस्त एजेंसियों द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक में उपयंत्री बृजनंदन मिश्रा, उपयंत्री आशीष दुबे, वार्ड इन्स्पेक्टर खुशबू त्रिपाठी एवं आईईसी टीम के आशीष, अनीता, अतुल एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के लिए चलाया गया अभियान

 रीवा: कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं प्रभारी सीएमओ नगर परिषद गुढ़ विनय मूर्ति शर्मा के निर्देशानुसार तथा प्रदूषण नियंत्रण कन्ट्रोल बोर्ड रीवा राम नारायण चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग की रोकथाम के लिए सघन अभियान चलाया गया। अभियान में सभी दुकानदारों, फुटपाथ व्यापारियों, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की समझाइश दी गई।

बस स्टैंड परिसर में कई दिनों से कुछ मेडिकल संस्थानों द्वारा गंदगी फैलाने की शिकायत प्राप्त हो रही थी जिन्हें समझाइश दी गई और कार्यवाही में अमानक पॉलीथिन जब्त की गई, साथ ही चालानी कार्यवाही की गई।

कार्यवाही में नगर परिषद गुढ़ के ईजी बृज नंदन मिश्रा, ईजी आशीष दुबेदी, खुशबू त्रिपाठी, आईईसी टीम के प्रतिनिधि आशीष, अनीता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *