गया : बीच सड़क पर धू-धूकर जली बस,40 यात्रि बाल बाल बचे, होली पर घर आ रहे लोगों की अटकी सांसे

बीच सड़क पर धू-धूकर जली बस, 40 यात्रियों बाल बाल बचे, होली पर घर आ रहे लोगों की अटकी सांसे

होली के अवसर पर घर आ रहे लगभग 40 बस यात्रीयो को रविवार को बड़ा झटका लगा, गया से लगभग 30 किलोमीटर दूर पर नवादा में एक हैरान करने वाली घटना  हुई,जंहा तेज रफ्तार से आ रही बस में आचनक आग भड़क उठी और बस धू-धू कर जलने लगी, बस को देख न सिर्फ लोग भयाक्रांत हो गए बल्कि बिहार झारखंड आवागमन को जोड़ने वाली रोड पर इस वजह से वाहनों की लंबी कतार लग गई. वही आग इतनी तेज लगी कि चंद मिनटों में ही पूरी बस को जलाकर खाक कर दिया। 

हालांकि राहत की बात रही कि ड्राइवर के सूझबूझ के कारण सभी यात्रियों को तुरंत बस से बाहर निकला गया. बताया जाता है कि बस में 30 से 40  सवारी बैठे थे. बस में आग का धुआं महसूस होते ही बस चालक ने तुरंत  बस को रोका और सभी लोगों को बस के बाहर निकलने कहा । इस दौरान जैसे ही बस में आग लगने की जानकारी हुई तो  अफरातफरी मच गई. 

बस में आग कैसे लगी इसकी कोई जानकारी अब तक नहीं हो पाई  है। मौके पर दल बल के साथ सभी पुलिस व फायर विभाग की टीम पहुंच गए हैं और आग पर काबू पा लिया गया है।

 थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया है कि हादसे में किसी प्रकार से कोई यात्री या आम लोग घायल नहीं हुए है. सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. हालांकि यात्रियों का बस में रखा सामान व बस जलकर खाक हो गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *