गया : अभी  मुख्यमंत्री बनने की जल्दी नही.. तेजस्वी

गया : अभी  मुख्यमंत्री बनने की जल्दी नही.. तेजस्वी

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि मुझे अभी मुख्यमंत्री बनने की जल्दी नहीं
2024 में भाजपा एक भी सीट नहीं जीतेगी

गया : अंर्तराष्ट्रीय पर्यटन स्थल बोधगया में सूचना केंद्र का  उद्घाटन करने आए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उद्घाटन के बाद मीडिया से मुखातिब हुए और कहा कि हमें अभी सीएम बनने की कोई हड़बड़ी नहीं है। वहीं उन्होंने मुकेश साहनी के सवाल पर कहा कि सीने पर किसने मारा था। यह बात किसने कही थी। यह जग जाहिर है। इसके अलावा उपेंद्र कुशवाहा के सवाल पर कहा कि जो व्यक्ति जो आदमी बिहार के बारे में नहीं सोचता उसके बारे में कोई चर्चा नहीं करनी है ।उन्होंने कहा कि हम यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए काम करने आए हैं। बिहार में पर्यटकों की संख्या बढ़े यही हमारा उद्देश्य है।
वही होली के बाद कुछ नई खबर राजनीति में आने वाली है के सवाल पर जब तेजस्वी यादव से सवाल किया गया तो तेजस्वी ने कहा कि कोई नई खबर कुछ नहीं है।   हमारा मेन मकसद है 2024 में बीजेपी को भगाना और हम उस मकसद से काम कर रहे है। महागठबंधन नीतीश जी के नेतृत्व में बेहतर काम कर रही है।

मांझी जी बार-बार अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि कौन बाप नहीं चाहता है कि मेरा बेटा ऊंचे से ऊंचे मुकाम पर जाए  हर बाप की ख्वाहिश होती है कि मेरा बेटा  ऊंचे स्थान पर जाएं। वही मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे अभी कोई जल्दी नहीं है।

हमारी कोशिश है कि 2024 में भाजपा एक भी सीट नहीं जीते हम काहे को चाहेंगे कि भाजपा एक भी सीट जीत है। वही स्टेशन पर पर्यटन सूचना केंद्र के वीडियो प्लांट के सवाल पर कहा कि वह पेंडिंग नहीं है उस पर काम किया जा रहा है ।जल्दी वह भी बेहतर लुक में नजर आएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पर्यटन सूचना केंद्र को एक पोर्टल तैयार किया जाएगा जिसमें पर्यटक चाहे वह देसी हो विदेशी हो उनकी डिटेल सूची तैयार की जाएगी कि वह कितने की संख्या में आए कितने दिन ठहरे  इन तमाम बातों की जानकारी दी जाएगी। इसके बाद वह महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में टूर एंड ट्रेवल्स एंड गाइड्स के डेढ़ महीने प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया। साथ ही उनकी बैठक होटल एसोसिएशन टूर एंड ट्रैवल एसोसिएशन एंड गाइड के साथ फिलहाल शुरू हो गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *