गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह एसएएफ ग्राउंड में आयोजित किया जायेगा
मुख्य अतिथि प्रात: 9 बजे करेंगे ध्वजारोहण
रीवा..गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह 26 जनवरी को एसएएफ परेड ग्राउंड में आयोजित किया जायेगा। मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम प्रात: 08.58 बजे आयेंगे। वे प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। उसके पश्चात राष्ट्रगान होगा और मुख्य अतिथि को सलामी दी जायेगी। मुख्य अतिथि पूर्वान्ह 9.02 बजे से 9.08 बजे तक परेड का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद पूर्वान्ह 9.08 बजे से 9.38 बजे तक मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन करेंगे। इसके बाद पूर्वान्ह 9.38 से 9.41 बजे तक हर्ष फायर एवं राष्ट्रपति जी की जय के नारे लगाये जायेंगे। उसके पश्चात 9.41 से 9.51 बजे तक परेड द्वारा मार्च पास्ट आयोजित की जायेगी।
मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम पूर्वान्ह 9.51 से 9.53 बजे तक समृद्धि के प्रतीक गुब्बारे आकाश में छोड़ेंगे तथा 9.53 से 9.55 बजे तक मुख्य अतिथि परेड कमाण्डर एवं प्लाटून कमाण्डरों से परिचय प्राप्त करेंगे। उसके पश्चात 9.55 से 10.15 बजे तक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीद एवं लोकतंत्र सेनानी एवं उनके परिजनों से भेंटकर सम्मानित करेंगे। उसके पश्चात पूर्वान्ह 10.15 से 10.55 बजे तक मध्यप्रदेश गान एवं चलित झांकियों का प्रदर्शन किया जायेगा। इसके पश्चात 10.55 से 11.10 बजे तक मुख्य अतिथि पुरस्कार वितरित करेंगे। इसके पश्चात 11.10 से 11.15 बजे तक आभार प्रदर्शन किया जायेगा।
गणतंत्र दिवस समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का किया जायेगा सम्मान
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर एसएएफ परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम सैनिक, अद्र्धसैनिक, अधिकारी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं लोकतंत्र सेनानियों को शाल, श्रीफल देकर सम्मानित करेंगे। वृद्ध एवं अस्वस्थ्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान उनके घर जाकर शाल, श्रीफल से किया जायेगा।
ReplyForward |