खाते में ट्रांसफर किया पैसा लेन देन को लेकर सचिव ,हितग्राही के बीच विवाद…
रीवा: भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है ,खासकर पंचायतों में भ्रष्टाचार की होड़ लगी हुई है, हितग्राहियों के खातों में फर्जी तरीके से पैसा पहुंचता है और कमीशन लेकर वापस कर लिया जाता है ,आए दिन इस तरह की घोटाले देखने को मिलते है ,लेकिन इनके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की जाती।
दरअसल मजदूरों से काम ना कराकर मशीनरी का उपयोग किया जाता है लेकिन पैसे का भुगतान श्रमिकों के खातों में किया जाता है ,इसके बाद कमीशन देकर पैसा वापस कर लिया जाता है कुल मिलाकर हवाला जैसे कांड अब पंचायतों में भी होने लगे है।
ताजा मामला नईगढ़ी का है ,जहां देवरी ग्राम पंचायत के सचिव के द्वारा हितग्राही के खाते में 25000 ट्रांसफर किए गए लेकिन उसी 25000को लौटाने में दोनों के बीच विवाद हो गया तो हितग्राही ने मारपीट का आरोप लगाया है, और इसकी शिकायत भी दर्ज कराई है।