क्या हुआ जब जंगल में चरवाहे पर बाघ ने किया हमला ? गर्मिणो में दहसत का माहौल !

नौरोजाबाद वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम निपानिया रारी टोला निवासी राम गरीब बैगा पिता नेवला बौगा उम्र 42 वर्ष के ऊपर बाघ ने हमला कर घायल कर दिया।

घटना के बारे में बताया गया है कि मंगलवार की सुबह राम गरीब बैगा अपनी बकरी और गाय को चराने निपनिया रारी टोला से लगे जंगल गया हुआ था। इस दौरान जंगल मे घात लगाए बैठे बाघ ने उसके ऊपर हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया।

चरवाहे पर बाघ ने किया हमला !

गांव के इतने नजदीक बाघ के होने से गांव के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। गांव के लोगों ने मांग की है कि वन विभाग बाघ को तलाश कर उसे जंगल के अंदर दूर तक खदेड़ दे और नजर रखे कि बाघ फिर गांव के नजदीक न आ जाए। अगर ऐसा होता है तो फिर कोई घटना हो सकती है।

बाघ की सुरक्षा के लिए भी जरूरी है कि उसे जंगल में दूर तक पहुंचा दिया जाए। आरोप है कि बाघ के इतने करीब पहुंचने की जानकारी वन विभाग को इसलिए नहीं हो सकती, क्योंकि वन विभाग के लोग कभी भी गश्त नहीं करते। रेंज की शिकायत को वन विभाग के कर्मचारी ही करते हैं कि वे अपने कमरे से बाहर भी नहीं निकलते।

ग्राम पंचायत निपनिया के सरपंच को जैसी ही घटना की जानकारी लगी तो वे तुरंत ही मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बाघ के हमले मे घायल रामगरीब को तुरंत ही अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था कराई तथा वन विभाग नौरोजाबाद के रेंजर को घटना की सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग नौरोजाबाद की टीम घटना स्थल में पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई मे जुट गई। ग्रामीणों के साथ मिलकर वन विभाग द्वारा बाघ को जंगल से खदेड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *