इसे भी देखिये: रीवा- युवती का थाना परिसर में जोरदार हंगामा; अपनी ही गाँव की लड़की का नंबर किया वायरल !
क्या धान का रोपा लगाने से राहुल गांधी कांग्रेस की किस्मत संवार पायेंगे ? पढिए 2024 लोकसभा चुनाव पर समीक्षात्मक ख़बर
राहुल गांधी कांग्रेस और देश के बड़े नेता के तौर पर जाने जाते है। अक्सर वह कुछ ना कुछ ऐसा करते रहते हैं की सुर्खियों में आ जाते हैं। अहम सवाल यही है कि राहुल गांधी के इतने प्रयासों के बाद भी क्या 2024 में कुछ नया देखने को मिल सकता है ?
कभी अध्यादेश फाड़ते दिख जाते हैं, फिर चाहे 2014 में राहुल गांधी कुली के साथ दिखे हों, कभी खाट सभाओं में गए। कभी मध्यप्रदेश में कांग्रेस के विधायक के साथ बाइक में पीछे बैठकर गंतव्य तक पहुंचते देखे गए, तो कभी लोकसभा में नरेंद्र मोदी को अचानक से जादू की झप्पी देते देखे गए, तो वही 2020 में हाथरस गए, उसी तरह 2023 में राहुल कभी ट्रक पर, कभी बाइक रिपेयर करते दिख जाते है। कभी यात्रा के दौरान मां सोनिया के जूतों की लेस बाधते दिखते है। कश्मीर से कन्याकुमारी की पैदल यात्रा ने तो उन्हे भारत के प्रभावशाली नेताओं में से एक बना दिया है। ना केवल देश में बल्कि विदेशों में भी राहुल गांधी की पहचान आज विपक्ष के एक मजबूत एवं परिपक्व नेता के रूप में उभरी है।
इसे भी देखिये: रीवा- गरीबों का निवाला छीनने वालों पर रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल करेंगी रासुका के तहत कार्रवाई।
उसी तर्ज में आजकल कुछ तस्वीरे इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है जिसमें वो कई लोगो के साथ खेत में दिख रहे, न केवल दिख रहे है बल्कि खेती के कार्य भी कर रहे है, सफेद टी शर्ट पहने वो ट्रैक्टर चला रहे है।
ऐसा वो जानबूझकर किसी खास वजह से करते हैं या मीडिया में सुर्खियों में बने रहने के लिए करते हैं या फिर कोई और वजह है यह तो राहुल गांधी ही बेहतर जानते होंगे, परंतु इतना है की सुर्ख़ियों में बने रहने की कला में राहुल गांधी अब पारंगत हो चुके हैं।
जहां एक और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मीडिया में छाए रहते हैं तो वही कांग्रेसी नेता राहुल गांधी भी मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं।
राहुल गांधी अपने मुंह से भले ही खुद को कभी भी प्रधानमंत्री के पद की रेस में नहीं बताते परंतु सदैव ही वह कुछ न कुछ ऐसा कर देते हैं कि राजनीतिक गलियारों में राजनीतिक विशेषज्ञों और मीडिया द्वारा उनकी तुलना पीएम नरेंद्र मोदी से जरूर की जाती है और इस प्रकार से ना बोलते हुए भी वह प्रधानमंत्री मोदी के समकक्ष खड़े हुए दिखते हैं। आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष भले ही मल्लिकार्जुन खड़गे हो परंतु देश में अगर कांग्रेस के सबसे नामचीन/प्रभावी नेता की बात होती है तो अव्वल नाम राहुल गांधी का ही आता है।
इसे भी देखिये: रीवा- बगीचे में आम मिलने गई 10 मासूम के साथ दरिंदगी; भागते वक़्त कींचड़ में गिरी उठाया फायदा !
उल्लेखनीय है कि आजकल कांग्रेस नेता राहुल गांधी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिसमें वो धान रोपते नजर आ रहे हैं। वहीं एक दूसरी तस्वीर में वो ट्रैक्टर चलाते दिख रहे हैं। कांग्रेस इन तस्वीरों को राहुल गांधी का किसानों संग नाता बताकर खूब शेयर कर रही है। जबकि इन तस्वीरों को लेकर बीजेपी राहुल गांधी पर जमकर निशाना साध रही है।
आपको बता दें कि, बीजेपी का कहना है कि, ये सब दिखावा करने से लोकसभा चुनाव 2024 का नतीजा नहीं बदल जाएगा।
इसे भी देखिये: रीवा- टीआरएस कॉलेज के दो गुटों के बीच पैसे की वसूली को लेकर मारपीट 3 छात्र घायल !
यूजर्स भी कर रहे कमेंट :
तो वही वायरल तस्वीर पर यूजर्स भी जमकर कमेंट कर रहे है, जैसे एक यूजर ने लिखा कि अब माइक पहनकर कौन खेती करता है। तो दूसरे ने लिखा कि, देखिए अवसरवादी किसान रोपा लगाते हुए। एक अन्य ने लिखा, क्या राहुल गांधी फसल का नाम जानते भी हैं।
बाबूलाल मरांडी का राहुल गांधी पर तंज :
दरअसल, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राहुल गांधी पर जुबानी हमला करते हुए ट्वीट कर कहा कि, ‘2009 में राहुल गांधी कलावती के झोपड़ी में गए। 2011 में राहुल गांधी भट्टा पारसौल गए थे… 2014 चुनावों से पहले राहुल गांधी कुली के साथ, खाट सभाओं में गए, 2020 में राहुल गांधी प्रियंका के साथ हाथरस गए थे। उसी तरह 2023 में राहुल गांधी कभी ट्रक पर, कभी बाइक रिपेयर करते तो कभी किसान के खेत में दिख रहे हैं। “न उस वक्त नतीजा बदला था न 2024 में रिजल्ट बदलेगा।”
सोनीपत में धान लगाते दिखे राहुल गांधी :
दरअसल, राहुल गांधी सात जुलाई की सुबह दिल्ली से शिमला जा रहे थे। इस दौरान वो अचानक हरियाणा के सोनीपत में रुके, जहां उन्होंने किसानों संग खेतों में धान की रोपाई की और ट्रैक्टर चलाया। इसकी तस्वीरें कांग्रेस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से शेयर की गईं। इस दौरान राहुल गांधी किसानों और खेत के मजदूरों के साथ बात करते दिखाई दिए। राहुल गांधी ने सफेद टी-शर्ट पहनी हुई थी और उसमें एक कार्डलेस माइक भी लगाया गया था।
सत्ता पक्ष भले ही लाख कोशिश करे राहुल गांधी को दरकिनार करने की पर राहुल अंगद के पांव की तरह देश की राजनीति में जमे है। जहा एक ओर बीजेपी हमेशा उन पर छिटाकशी करती रहती है, उनको परिपक्व नही मानने का दिखावा करती हो, उनका मजाक बनाती हो परंतु राहुल गांधी ने देश में आज एक अहम दर्जा हासिल कर लिया है। राजनीतिक विश्लेषक कयास लगाते है कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में राहुल गांधी मोदी को मजबूत टक्कर देने का माद्दा रखते हैं। ये 2014 वाले राहुल गांधी नही है बल्कि 2024 में लम्बा सफर कर आए परिपक्व नेता राहुल गांधी है जो बीजेपी को मजबूत दावा पेश करेगे। बहरहाल असल में क्या होता है यह तो वक्त ही बता सकता है । इसलिए सवाल तो लाजमी है कि क्या राहुल गांधी धान का रोपा लगाकर 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की नैया पार लगा पाएंगे …
by Er. Umesh Shukla for ‘Virat24’ news