कबूतर के दाना चुगने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है
जिस व्यक्ति के घर के अंदर कबूतर दाना चुगने आता है वह व्यक्ति मालामाल हो जाता है.
कबूतर द्वारा घर के अंदर दाना चुगने से घर की नकारात्मक ऊर्जा भी दूर हो जाती है.
अक्सर हम लोग अपने जीवन में सुख-समृद्धि और खुशियां लाने के लिए कई तरह के ज्योतिष उपाय करते हैं. यह उपाय कुछ ग्रह नक्षत्रों के आधार पर होते हैं. कुछ कुंडली (Kundali) या फिर राशि के आधार पर होते हैं. वहीं कुछ उपाय तो ऐसे होते हैं जो सामान्य तौर पर हर व्यक्ति कर सकता है और लाभान्वित हो सकते हैं. इन्हीं उपायों में से एक है कबूतर को दाना डालना. मान्यताओं के अनुसार कबूतर को दाना डालना बेहद शुभ होता है लेकिन इसके डालने के कुछ तरीके हैं जिनके बारे में हमें जानना बेहद जरूरी है.
यदि हमने कबूतर को दाना डालने में कुछ गलती कर दी तो खामियाजा हमें तुरंत भुगतना पड़ सकता है.
जानें क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र
– पंडित जी बताते हैं कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन व्यक्ति की कुंडली में बुध और राहु का मेल होता है, उन्हें अपनी छत पर कबूतर के लिए दाना नहीं डालना चाहिए. राहु का संबंध घर की छत से बताया गया है. कबूतर को दाना खिलाना बुध ग्रह का उपाय माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र में कहा जाता है कि इस जगह भी यदि बुध और राहु का मेल हो जाता है तो व्यक्ति की मानसिक स्थिति गड़बड़ा जाती है.
– कबूतर को छत पर दाना नहीं डालने का एक और कारण यह भी है कि दाना खाते समय कबूतर छत गंदा कर देते हैं. जिससे छत यानी कि राहु दूषित हो जाता है और इसका विपरीत प्रभाव उस ही व्यक्ति पर पड़ता है जिसने छत पर दाना डाला है.
– ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के अनुसार देवी लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए पक्षियों को दाना डालना चाहिए. मान्यता है कि जो व्यक्ति कबूतर को दाना डालता है वह ईश्वर का काम करता है. घर में सुख शांति बनाए रखने के लिए कबूतर को घर के अंदर दाना डालना चाहिए.
– जिस व्यक्ति के घर के अंदर कबूतर दाना चुगने आता है वह व्यक्ति मालामाल हो जाता है. मान्यता है कि कबूतर द्वारा घर के अंदर दाना चुगने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ जाता है.