क्या आपके खेत में खंभा या डीपी है? है तो,आपको मिल सकते है,हर महीने Rs10 हजार,जाने कैसे?

किसान ट्रांसफार्मर सब्सिडी

see also रीवा- अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी व पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही; देखिए क्या-क्या किया जब्त

क्या आपके खेत में खंभा या डीपी है? है तो आपको मिल सकते है, हर महीने 5 से 10 हजार, जाने कैसे!

किसान ट्रांसफार्मर सब्सिडी

see also रीवा- विधायक ने बड़े वृक्षों को कटवाकर विश्वविद्यालय में पार्क का किया लोकार्पण; कहा मिलेगा रोजगार

अगर आप किसान है और आपके खेती में DP या खंभा है, तो किसानों को विद्युत अधिनियम के तहत 2003 की धारा 57 के तहत बहुत सा लाभ मिलता है।

see also रीवा- इनामी बदमाश को पुलिस ने पकड़ा; देखिये कैसे 6 वर्ष से पहचान छिपाकर रह रहा था

लेकिन बहुत से किसानों को इन नियमों की जानकारी नहीं है या ऐसे भी किसान है जिन्हे कानून (MSEB) की जानकारी है लेकिन लाभ प्राप्त करने के तरीके नहीं जानते।

see also द केरल स्टोरी” को लेकर भाजपा नेता विजयवर्गीय बोले:पहले फिल्मों से समाज में जाता था गलत संदेश

सभी किसानो को इन नियमों के बारे मे इस आर्टिकल में बताने वाले है, खास करके 2003 की धारा 57 के बारे मे बताने जा रहे है।

see also रीवा- पनवार पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में निकाला गया पैदल मार्च यातायात व्यवस्था पर दिया जोर

MSEB Farmers Transformer Subsidy:

किसान (MSEB) द्वारा कनेक्शन के लिए लिखित आवेदन की तारीख से तीस दिनों के भीतर किसान को कनेक्शन प्राप्त होना चाहिए। नहीं मिलने पर कानून कहता है कि किसानों को प्रति सप्ताह 100 रुपये मुआवजा दिया जाएगा।

see also रीवा- डीआईजी और एसपी के नेतृत्व मे शहर भर मे निकाला गया फ्लैग मार्च; देखें यह खबर 

साथ ही अगर ट्रांसफार्मर में कोई फॉल्ट है तो कंपनी 48 घंटे के अंदर आपको ट्रांसफार्मर काम करके देंगी, नहीं मिलने पर इस (MSEB) एक्ट के तहत 50 रुपये की अनुशंसा भी की गई है।

see also रीवा- CSP ने कबाड़ी मोहल्ला में दी दबिश नशीली दवा के साथ युवक चढा पुलिस के हत्थे मचा हड़कंप

विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 57 एवं अनुसूची क्रमांक 30(1) दिनांक 07/06/2005 के अनुसार विद्युत कृषकों को कंपनी के मीटर (MSEB) पर निर्भर रहने के स्थान पर अपना स्वयं का स्वतंत्र मीटर (MSEB) लगाने का अधिकार दिया जाया था।

see alsoBajrangbali की जय बोलने में हमें कोई तकलीफ नहीं है, BJP ने 15 सालों में कभी रामायण नहीं कराई : CM

कंपनी मीटर और घर (MSEB) के बीच केबल की लागत भी वहन करती है। ग्राहक नियम और शर्तों में शर्त संख्या 21 यह बताती है।

उसके बाद अगर नया बिजली कनेक्शन (MSEB) यानी घरेलू कनेक्शन लेना हो तो पंद्रह सौ रुपये और कृषि पंप के लिए पांच हजार रुपये पोल और अन्य खर्चे भी कंपनी इस कानून के मुताबिक करती है।डीपी और पीओएल मिलकर किसानों को प्रति माह 2000 रुपये से 5000 रुपये बिजली मिलती है। बहुत किसानो को इसकी जानकारी नहीं है।

see alsoजब मीडिया से बात करते हुए दीपक जोशी के छलके आंसू…कहा-भाजपा में सफर खत्‍म

अगर कोई कंपनी बिजली को एक खेत से दूसरे खेत (MSEB) तक पहुंचाना चाहती है, तो उसे स्टेशनों, ट्रांसफार्मर, डीपी और खंभों को भी जोड़ना होगा।

see alsoदेखिये पुलिस ने कैसे नगर में किया पैदल मार्च; शांति का दिया संदेश, देखी सुरक्षा

तो इस जमीन का किराया प्राप्त करने के लिए (MSEB) कंपनी किसानों (MSEB) के साथ जमीन का किराया समझौता करती है और उसके तहत किसानों को दो से पांच हजार रुपये मिलते हैं।

see also एमपी में बजरंग दल बैन पर बोले कमलनाथ:सुप्रीम कोर्ट ने कहा है नफरत फैलाने वाली संस्था पर कार्रवाई हो

अगर आपने बिजली कंपनी को अनापत्ति प्रमाण पत्र यानी NOC सर्टिफिकेट दिया है तो आप उस कंपनी से किराया नहीं वसूल सकते है।

see also सीएम योगी पहुंच रहे अलीगढ़ जनसभा को करेंगे संबोधित 18 निकायों के प्रत्याशियों के लिए मांगेंगे वो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *