
पाटेश्वरर मंदिर
कोयम्बटूर से लगभग 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पाटेश्वरर मंदिर को देश के प्राचीन मंदिरों में गिना जाता है. यह मंदिर भगवान शिव के नटराज स्वरूप को समर्पित है. मंदिर परिसर में पाटेश्वरर यानी नटराज भगवान भी भव्य मूर्ति मौजूद है. वहीं पाटेश्वरर मंदिर में आपको प्राचीन पेंटिंग, कलाकृति और खूबसूरत नक्काशी भी देखने को मिलती है.
वैदेही फॉल्स
कोयम्बटूर से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित वैदेही फॉल्स पर्यटकों की फेवरेट जगहों में से एक है. वैदेही फॉल्स को विजिट करके आप शानदार झरने और आसपास की खूबसूरती को निहार सकते हैं. साथ ही यहां का शांत वातावरण आपको बेहद सुकून का अहसास करवा सकता है.
सिरुवानी वॉटरफॉल
सिरुवानी वॉटरफॉल कोयम्बटूर से लगभग 37 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है. साथ ही यहां से सिरुवनी बांध का दिलकश नजारा भी बेहद मनमोहक प्रतीत होता है. इसके अलावा सिरुवानी की सैर करके आप नीलगिरी ट्रेक और जंगल सफारी का भी भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं.
कोवई कोंडट्टम
कोयम्बटूर की ट्रिप के दौरान फैमिली और फ्रेंड्स के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए आप कोवई कोंडट्टम पार्क का रुख कर सकते हैं. इस पार्क में आप वॉटर राइड्स, वेव पूल, एक्वा डांस, रॉक क्लाइंबिंग, ज्वाइंट व्हील, वॉटर स्लाइड, मेरी गो राउंड, वॉटर फॉल्स और फूड स्टॉल का भी पूरा मजा उठा सकते हैं.
वी ओ चिंदबरनार पार्क
वीओसी पार्क कोयम्बटूर का मशहूर चिड़ियाघर भी है. जिसके चलते इस पार्क को शहर के फेमस पिकनिक स्पॉट्स में गिना जाता है. ऐसे मे वीओसी पार्क की सैर करके आप 30 प्रजातियों वाले 500 से अधिक पशु-पक्षियों का दीदार कर सकते हैं. साथ ही यहां आप मछलीघर और जुरासिक पार्क को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं.