कूनों के जंगल से मुरैना-श्योपुर मार्ग पर आया तेंदुआ : वाहन चालकों का छूटा पसीना,कुछ देर बाद चला गया

कूनों के जंगल से मुरैना-श्योपुर मार्ग पर आया तेंदुआ:वाहन चालकों का छूटा पसीना, कुछ देर बाद चला गया

इसे देखिये जानिए इमरती देवी ने क्यों बोला खुद को ” सेल्फ स्टार्ट 

श्योपुर में कूनो के जंगल से निकलकर एक तेंदुआ वीरपुर तहसील इलाके के श्योपुर- मुरैना मुख्य मार्ग पर आ गया। बुधवार की देर रात तेंदुआ कूनो सायफन पुल के पास बैठा दिखा। इसे देखकर ही होकर गुजर रहे वाहन चालकों में हड़कंप मच गया, गनीमत यह रही कि, तेंदुआ ने किसी पर अटैक नहीं किया। तेंदुआ देखे जाने की खबर से इस इलाके के ग्रामीण भी भयभीत हैं। सड़क किनारे आए इस तेंदुए का वीडियो गुरुवार को दोपहर सामने आया।

इसे देखिये विकास यात्रा के दौरान विधायक ने क्यों सचिव को किया पुलिस के हवाले ? देखें यह खबर

बोलेरो ड्राइवर बंटी खान ने बताया कि वह बुधवार की रात करीब 9 बजे श्योपुर से विजयपुर की ओर जा रहे थे, तभी कूनो सायफन पुल के पास सड़क किनारे तेंदुआ बैठा हुआ दिखाई दिया। गाड़ी की लाइट जैसे ही नजदीक पहुंची वैसे ही तेंदुआ सड़क से उठकर झाड़ियों की ओर चला गया, उसे देखकर गाड़ी में मौजूद बच्चे और महिलाएं डर गई। मुझे भी पसीना आ गया। कूनो सायफन पुल से कूनो का जंगल लगा हुआ है, लांझर बीट में भारी संख्या में वन्य जीव मौजूद हैं, जो अब जंगल से निकलकर अब सड़क पर आने लगे हैं।

इस इलाके में तेलीपुरा, चक चांद खां, भैरोपुरा, गोहर, छाबर सहित अन्य गांव भी हैं। जिनमें तेंदुआ आने की खबर के बाद हड़कंप की स्थिति है।इलाके के ग्रामीणों ने गांवों से लगे कूनो सेंचुरी के जंगल में 10 से 15 फीट ऊंची बाउंड्री वॉल या तार फेंसिंग कराए जाने की मांग की है। इस बारे में बात करने के लिए राष्ट्रीय कूनो अभ्यारण के

डीएफओ प्रकाश वर्मा से बात करने के लिए उनके मोबाइल पर दो बार कॉल किए लेकिन, उनका फोन आउट ऑफ कवरेज एरिया बता रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *