कि तस्वीरें बोलती है…तीन हीरे भारत के एक साथ
कुछ तस्वीरें वाक़ई बोलती हैं, कोई कहानी या किस्सा बताती हैं…कभी प्यार का, किसी के संघर्ष का या क़ामयाबी की दास्तां कहती हैं! इनमें कभी कुछ पुरानी खूबसूरत यादें होती हैं, तो कभी छुपा होता है कोई दुःख। यह जो तस्वीर आप देख रहे हैं, यह भी काफ़ी ख़ास है। इसे केवल एक तस्वीर नहीं कह सकते, बल्कि यह पूरा एक ज़माना है। ध्यान से देखिये तो इसमें संघर्ष और देश के लिए कुछ बड़ा कर गुज़रने की भावना दिखाई देती है।
यह उस वक़्त की छवि है जब इन्हें न तो लक्ज़री कार की इच्छा थी, न ही फैंसी लाईफस्टाईल चाहिए थी। बस एक जुनून था कि अपने देश का नाम रौशन करना है।
1960 के दशक में ली गई इस फोटो में भारत के तीन महान खिलाड़ी हैं। देश के सबसे प्रसिद्ध ट्रैक और फील्ड एथलीट मिल्खा सिंह, तीन बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता मेजर ध्यानचंद और विश्व चैंपियन पहलवान दारा सिंह। ये तीन वो नाम हैं, जिनके बिना खेल की दुनिया का इतिहास हमेशा के लिए अधूरा रह जाता।