‘किसी का भाई किसी की जान’ सलमान खान की फिल्म की शूटिंग हुई पूरी

सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की शूटिंग हुई पूरी, रैपअप अनाउसमेंट से फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट

सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का रैपअप हो गया है. एक्टर ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर कर फिल्म की शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी है.
     बॉलीवुड के सुल्तान यानी सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फैंस के लिए गुड न्यूज है कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है. सलमान खान ने खुद ‘किसी का भाई किसी की जान’ के रैपअप की अनाउंसमेंट की है.

सलमान खान ने शूटिंग कंपलीट की अनाउंसमेंट की
बता दे कि सलमान खान ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर में स्टार को व्हाइट शर्ट, क्लीन शेव और अपने लकी ब्रेसलेट में डैशिंग लुक में देखा जा सकता है. ये लुक उनके रफ एंड टफ लुक के बिल्कुल अपोजिट है. तस्वीर के साथ एक्टर ने लिखा है, ‘’किसी का भाई किसी की जान’…#ईद 2023.”

कब रिलीज होगी ‘किसी का भाई किसी की जान’

‘किसी का भाई किसी की जान’ इस साल ईद के मौके पर यानी 21 अप्रैल, 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. फिल्म का ट्रेलर शाहरुख खान की ‘पठान’ से जुड़ा था, जो 25 जनवरी को रिलीज हुई थी. हालांकि ट्रेलर ऑनलाइन लीक हो गया था.
     

इस साल सलमान खान की दो फिल्में रिलीज
वैसे इस साल सलमान खान के फैंस को ट्रीट मिलने वाली है क्योंकि एक्टर की दो फिल्में रिलीज के लिए कतार में हैं. जहां ‘किसी का भाई किसी की जान’ ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी तो दिवाली पर ‘टाइगर 3’ रिलीज होगी.

फिल्म की स्टार कास्ट
      फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस फिल्म में पूजा हेगड़े और साउथ स्टार वेंकटेश अहम रोल में है. फिल्म में शहनाज गिल और पलक तिवारी भी बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. ये भी खबरे है कि फिल्म में भूमिका चावला और भाग्यश्री भी अहम रोल प्ले करेंगी. 

https://www.virat24news.com/?p=7060

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *