किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे रीवा,हुआ भव्य स्वागत,टिकैत बोले… अन्याय के खिलाफ अब होगा आंदोलन
आज संयुक्त मोर्चा देश भर में काम कर रहा है।कोई भी किसान यह न समझे की वो अकेला है,संयुक्त मोर्चा हर कदम में किसानों के साथ हर हालात में खड़ा रहेगा
रीवा : MP के रीवा जिले के गुढ़ में आज शुक्रवार को किसान महापंचायत का आयोजन हुआ जिसमें किसान नेता राकेश टिकैत आए। सड़कमार्ग से प्रयागराज से रीवा पहुंचे टिकैत और सबसे पहले कलेक्ट्रेट के सामने करीब चार महीने से धरने पर बैठे सूअर पालकों से मिले।
उन्होने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि सरकार किसानों को बर्बाद करने की साजिश रच रही है। किसानों की भूमि उद्योग और अन्य विकास कार्यों के नाम पर ली जा रही है। उद्योगपतियों की हितैषी यह सरकार चाहती है की वह खेती का कार्य भी उद्योगपतियों से कराए। उन्होंने कहा कि किसानों की भूमि सस्ते दाम पर लेकर लैंड बैंक बनाए जा रहे हैं,ऐसा नया प्रचलन आजकल देखने में खूब आ रहा है और बाद में इन्हीं जमीनों में सरकारों के चहेते उद्योगपतियों का स्वामित्व होगा। टिकैत ने सरकार को चेताते हुए कहा कि अब पूरे देश में भूमि बचाने के लिए आंदोलन किया जाएगा।जमीनों को बचाने के लिए एमएसपी कानून जरूरी है।
इसे भी देखिए…(You tube पर देखिये किसान नेता ने क्या कहा) https://www.youtube.com/watch?v=FzPap2a2gRQ&t=3s
मप्र सरकार के सत्ता परिवर्तन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग दिन में ही जनता द्वारा चुनी सरकार को लूट सकते हैं, वो अब किसानों की भूमि भी हड़पना चाहते है और इसलिए उनकी नजर अब किसानों की भूमि पर है। अब सभी को आगे आकर अपनी भूमि बचाना होगा। आने वाले 25 वर्ष संघर्षों के हैं। पूरी एक पीढ़ी को संघर्ष करना पड़ेगा तभी भविष्य सवरेगा,कृषक और उसकी खेतिहर जमीन बचेगी।उन्होंने कहा कि जमीनों को बचाने के लिए कुर्बानी की जरूरत पड़ी तो वह भी दी जाएगी, लेकिन किसानों की एक इंच जमीन भी उनके हाथ नहीं जाने दी जाएगी।
टिकैत ने पत्रकारों से मुखातिब होकर कहा की कलमकारों को कमल थामना चाहती है सरकार ,सर्कार मीडिया,डिजिटल मीडिया का दुरूपयोग कर रही है
टिकैत ने कहा की अगर सरकार के साजिश के खिलाफ आंदोलन नही किया गया तो धीरे धीरे किसानों से उसकी खेतिहर जमीन ही छिन जाएगी तो वह क्या करेगा,इसके हाथ खाली हो जायेगे,ऐसे में मायूस होकर वह आत्महत्या करने पर विवश हो जायेगा और देश में किसानों की आत्महत्या की दर अत्यधिक बढ़ जाएगी।इसलिए सभी किसान एकजुट होकर अन्यायनके खिलाफ उठ खड़े हो जाएं।सरकार अपनी अनैतिक नीतियों से बाज आ जाए अन्यथा दिल्ली वाला नजारा सारे देश में दिखेगा।किसान अब मजबूर और कमजोर नहीं रहेगा।संयुक्त मोर्चा उसकी और वो संयुक्त मोर्चा की ताकत है।
नौकरी की मांग को लेकर रीवा के गोविंदगढ़ भूमि अधिग्रहण के सिलसिले में धरना दे रहे किसानों के बारे में टिकैत ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अब सरकार अपने मन से यह बात निकाल दे कि किसानों को डंडे के दम पर भगा देगी । डंडे चले तो परिणाम गंभीर होंगे क्योंकि न केवल रीवा बल्कि अब देश के हर हिस्से में किसान जाग गया है और यदि किसानों पर बल प्रयोग होगा तो पूरे देश का किसान सड़कों पर दिखेगा।अगर किसानों पर डंडा चलाया जाता है तो इसकी आंच भयानक होगी ।
किसान नेता राकेश टिकैत ने आगे कहा की जमीन के लिए सरकार,व्यापारी और बैंक निरंतर साजिश रच रहे है और इस साजिश से बचने के लिए किसानों को पूरी एकता और शक्ति के साथ आंदोलन करना होगा, लोकतंत्र में आंदोलन ही एकमात्र रास्ता है।
किसान नेता ने कहा कि सरकार जिस तरह से काम कर रही है उससे आने वाले समय में किसानों के हाथ से जमीन चली जाएगी और किसान के हाथ कुछ नहीं रह जाएगा। ऐसे में देश के अंदर किसानो कीआत्महत्या की दर बढ़ेगी, जरूरत है कि समय रहते लोग जागरूक हों और जमीन को बचाने के लिए आंदोलन का रास्ता अपनाएं। यही एक मात्र रास्ता है।