किसानों का 37 में दिन आंदोलन जारी पटरी में नारे लगाते हुए किया फ्लैग मार्च बंद कराया काम

किसानों का 37 में दिन आंदोलन जारी पटरी में नारे लगाते हुए किया फ्लैग मार्च बंद कराया काम

विराट24- रेलवे की वादाखिलाफी के खिलाफ 37 वे दिन धरना प्रदर्शन जारी रहा ,आंदोलनकारी नौजवानों किसानों ने पूरे रेलवे ट्रैक मैं जत्था बनाकर रेलवे का काम पूरी तरह से बंद करा दिया,इस दौरान पन्ना सतना सीधी रीवा सिंगरौली छतरपुर के नौजवान उपस्थित रहे, पूरे रेलवे ट्रैक में सन्नाटा पसरा रहा ,एक भी कर्मचारी रेलवे निर्माण कार्य करते नहीं दिखे, जगह-जगह , रेलवे तेरी तानाशाही नहीं चलेगी, नौकरी नहीं तो रेल नहीं ,रेलवे प्रशासन डरता है पुलिस को आगे करता है ,के नारे सुनाई देते रहे,धरना स्थल पर एक सभा भी आयोजित की गई जिसमें राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल को धन्यवाद ज्ञापित किया गया, एवं संयुक्त किसान मोर्चा के शिव सिंह किसान मजदूर संगठन के रविदत्त सिंह, किसान यूनियन के किसान सुब्रत को भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया ,जिन्होंने मुखर रूप से पुलिस बर्बरता के खिलाफ नौजवानों के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद की एवं रेलवे प्रशासन का विरोध किया एवं नौजवानों किसानों का मनोबल बढ़ाया और शासन प्रशासन को आगाह किया कि किसानों की तत्काल मांगे मानी जाय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *