virat 24 -खबर रीवा जिले से है जहां किशोरी के साथ एक होटल में दुष्कर्म की वारदात सामने आई है। आरोपी दुष्कर्म के बाद अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया, जिसकी भनक लगने पर पीड़िता ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है ,मामला गढ़ थाना क्षेत्र का है, जहां की रहने वाली युवती के साथ अमहिया थाना क्षेत्र के सिरमौर चौराहे में स्थित एक होटल में दुष्कर्म और वीडियो बनाने की घटना बताई जाती है। पीड़िता ने सचिन जयसवाल निवासी हिनौती थाना गढ़ के खिलाफ जबरदस्ती दुष्कर्म पास्को और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है ,बताया जाता है कि एक ही थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक-युवती के बीच मित्रता थी, आरोपी पीड़िता को बहला-फुसलाकर होटल ले गया जहां उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया था, आरोपी लगातार विगत 4 वर्षों से युवती का शोषण कर रहा था, युवती जब आरोपी की मनमानी से तंग आ गई और उसकी बातों को मानने से इंकार कर दिया तो आरोपी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया, जिसके बाद पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।