काम के दौरान हार्वेस्टर से कुचले जाने पर हाथ के हो गए दो टुकड़े,फिर डॉक्टर्स ने किया कुछ ऐसा कि आप हैरान रह जाएंगे…

काम के दौरान हार्वेस्टर से कुचले जाने पर हाथ के हो गए दो टुकड़े,फिर डॉक्टर्स ने किया कुछ ऐसा कि आप हैरान रह जाएंगे…

हार्वेस्टर से कुचलकर हाथ के हुए दो टुकड़े:डॉक्टर्स ने 6 घंटे की सर्जरी कर किया रीइम्प्लांट

भोपाल के फ्रेक्चर हॉस्पिटल में डॉ. शशांक अग्रवाल ने एक अनोखी रीइंप्लांट सर्जरी की है। जिसमें 21 वर्षीय युवक आनंद रघुवंशी का हाथ जो कि पूरी तरह से क्रश होकर दो टुकड़े में बट गया था। मांसपेशियां पूरी तरह से कुचल चुकीं थीं। इसके बाद आनंद को उनका परिवार सुबह करीब चार बजे भोपाल फ्रेक्चर अस्पताल लेकर पहुंचे।

जहां डॉक्टर्स ने उनका परीक्षण कर तुरंत ऑपरेशन की तैयारी की और ऑपरेशन के बाद उनकी हाथ को जोड़ा जा सका। इस ऑपरेशन को अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ शशांक अग्रवाल, डॉ संदीप शर्मा, डॉ कमलेश कुमार वर्मा ने किया। बता दें कि जब मरीज़ हॉस्पिटल पंहुचा, 6 घंटे हो चुके थे। उनका हाथ पूरी तरह कुचला हुआ था।

डॉक्टर्स के अनुसार ऐसी स्थिति में अधिकतर डॉक्टर कटे हाथ (अंग ) को जोड़ने का प्रयास कम ही करते हैं।आनंद रघुवंशी 23 मार्च को को रात में करीब 10 बजे गंजबासौदा में अपने खेत में गेंहू काटने के बाद हार्वेस्टर से साफ कर रहे थे। अचानक उसका बांया हाथ मशीन की चपेट में आ गया एवं कोहनी के नीचे से न केवल काट कर अलग हो गया। इसमें उनकी की मांसपेशिया कुचल गईं थीं, खून की वेसल एवं नर्व उखड़ गई एवं हड्डियों के कई टुकड़े हो गए । आनंद के परिजन 4 घंटे बाद भोपाल फ्रैक्चर हॉस्पिटल पहुंचे। यहां हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने मरीज़ और कटे हाथ का परीक्षण कर, कटे हाथ को तुरंत ऑपरेशन करके जोड़ने का निर्णय लिया।

हाथ को जोड़ने का निर्णय मुश्किल था क्योकि लगभग 6-7 घंटो में कटा हुआ भाग खराब होने लगाता है। इस केस मे कटा हुआ भाग कुचला हुआ भी था, जिसको जोड़ना मुश्किल होता है।आनंद रघुवंशी ने बताया कि मैं उस दिन रात में करीब दस बजे खेत पर काम कर रहा था।

हमारे यहां गेहूं की कटाई का काम चल रहा है। इस दौरान मेरा हाथ एक दम हावेस्टर में चला गया। मैं भी उसे देखकर घबरा गया। पूरा परिवार परेशान हो गया। इस बीच हम पहले विदिशा आए जहां डॉक्टर्स ने बोला हाथ तो अब कटेगा ही। फिर हमें किसी ने भोपाल आने की सलाह दी तब हम भोपाल आए। अब मैं अपने आप को ठीक महसूस कर रहा हूं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *