कहाँ मिली पीएम मोदी, अमित शाह और बिहार सीएम नितीश को जान से मार देने की धमकी? दिल्ली से बिहार तक मचा हड़कंप

इसे भी देखिये: रीवा- पत्नी ने अपने मायके वालों के साथ पति का किया अपहरण रॉड डंडों से पीटा

कहाँ मिली पीएम मोदी, अमित शाह और बिहार सीएम नितीश को जान से मार देने की धमकी? दिल्ली पुलिस में मचा हड़कंप

सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार दिल्ली पुलिस को आज दो बार फोन कर देश के पीएम, गृह मंत्री और बिहार सीएम को जान से मार देने की धमकी दी गयी है। इस खबर के आने के बाद दिल्ली से लेकर बिहार तक हड़कंप मच गया है। इस फोन के बाद से दिल्ली पुलिस के हाथ पाँव फूल गए है, जगह जगह पुलिस रेड मार रही है। फोन दो बार किया गया जो कि पीसीआर कॉल था। तो वही बिहार पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गयी है।

दिल्ली पुलिस द्वारा कॉल करने वाले का पता लगाने के लिए एक स्पेशल टीम तैनात की गई है। स्पेशल टीम द्वारा फोन करने वाले शख्स को पकड़ने के लिए प्रयास किया जा रहा है। आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस को दो बार फ़ोन कर उक्त धमकी दी गयी है।

इसे भी देखिये: रीवा- बेलहा बांध के समीप घर में लगी आग; फायर ब्रिगेड से पाया काबू, एक हिस्सा जलकर ख़ाक

इसे भी देखिये: रीवा-कार्यों में देरी करने वाले ठेकेदारों और अधिकारियों पर जिम्मेदारी तय करें – कमिश्नर

क्या है घटना :
आपको बता दें कि आज सुबह सबसे पहले पीसीआर कॉल कर अज्ञात शख्स द्वारा बिहार सीएम को जान से मार देने की धमकी दी गयी। कुछ देर बाद उसी नंबर पर दूसरी कॉल में पीएम और गृह मंत्री को भी जान से मारने की धमकी दी गयी।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस के आऊटर डिस्ट्रिक पीसीआर को रिसीव हुए कॉल में कहा गया है कि अगर वांछित रकम नहीं मिली तो पीएम मोदी, गृह मंत्री शाह और बिहार सीएम नीतीश कुमार की हत्या कर दी जायेगी। उक्त कॉल जैसे ही रिसीव हुआ तुरंत दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर आ गयी और आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी गयी। इस मामले में एक टीम का गठन किया और मामले की जांच शुरू कर दी।

इसे भी देखिये:रीवा- त्योंथर के चाकघाट बाजार में चली गोली, जांच में जुटी पुलिस, देखिये क्या था मामला

दिल्ली पुलिस के अनुसार युवक की पहचान मादीपुर के रहने वाले संजय वर्मा के रूप में हुई। दिल्ली पुलिस आरोपी की धर पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है। युवक ने शराब के नशे में धुत्त होकर ऐसी हरकत किया है, यह बात कही जा रही है।

इसे भी देखिये: रीवा-राजस्व प्रकरणों का 30 प्रतिशत से कम निराकरण करने वालों को दें नोटिस – कमिश्नर

इसे भी देखिये:तना- 50 वर्षों से सड़क का अभाव; सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञाप

दिल्ली पुलिस क्या कहती है :
डीसीपी/बाहरी, हरेंद्र सिंह ने बताया कि आज सुबह 10 बजकर 46 मिनट पर एक पीसीआर कॉल आई जिसमें फोन करने वाले ने 10 करोड़ रुपये नहीं देने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी दी। इसकी लोकेशन नांगलोई इलाके में मिली है। फिर सुबह 10:54 बजे, उसी कॉलर ने 2 करोड़ रुपये नहीं देने पर पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को जान से मारने की धमकी दी। सभी कॉल मोबाइल नंबर 09871493972 पर किए गए थे।

इसे भी देखिये: रीवा- एनजीटी का पालन ना करने वाले तीन दर्जन क्रेशर सील; लगातार टीम कर रही छापे मार कार्यवाई

पहले भी मिली हैं धमकी :
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी पीएम सहित देश के कई बड़े नेताओं को जान से मारने की धमकी मिलती रही है। पिछले महीने ही छह साल से बेरोजगार चल रहे एक युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दे डाली थी। दिल्ली पुलिस ने आरोपी युवक की कॉल को ट्रेस कर उसे गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी की पहचान करोल बाग निवासी हेमंत के रूप में हुई थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी युवक नियमित रूप से शराब पीता है और ऐसी हरकतें करता रहता है।

इसे भी देखिये: रीवा- फां*सी लगाकर की खुदकुशी; वार्ड क्रमांक 39 का रहने वाला है युव

इसे भी देखिये: रीवा- मार्तण्ड शासकीय स्कूल में सामूहिक योग कार्यक्रम का हुआ आयोजन; विधायक रहे मौजूद

इसे भी देखिये: रीवा-सुचिता की राजनीति की प्रेरणा थे श्री शास्त्री जी – राजेंद्र शुक्ल मध्य प्रदेश शासन एवं विधायक

इसे भी देखिये: रीवा- जप्त की गई बाइक में 23 साल पुराने स्कूटर की नंबर प्लेट लगाकर घूमता दिखा पुलिस कर्मचारी

इसे भी देखिये: मैनपुरी- काफी गर्मी के बाद मानसून की दस्तक; भारी बारिश से जीवन हुआ अस्त व्यस्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *