कलेक्टर मनोज पुष्प ने अपने बच्चे का स्लम बस्ती ने मनाया जन्मदिवस
रीवा : रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प ने अपने बेटे राम का नौ वॉ जन्मदिन निराला नगर की श्रम बस्ती में मनाया ,इस दौरान काफी संख्या में आसपास के लोग और अंकुर पाठशाला की छात्र-छात्राएं मौजूद रहै,स्लम बस्ती में बच्चे के जन्मदिन मनाने के सवाल पर कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा कि वह बेटे के सभी जन्मदिन अक्सर ऐसे ही स्थानों पर सेलिब्रेट करते हैं जहां से कुछ बच्चे को सीखने को मिले, इसके पीछे मुख्य उद्देश्य है कि बेटे को सामाजिक और पिछले तबके के लोगों की जरूरतों को भी समझने का मौका मिले ,साथ ही सामाजिक संदेश भी जाए .
इसे भी पढ़िए किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे रीवा,हुआ भव्य स्वागत,टिकैत बोले…अन्याय के खिलाफ अब होगा आंदोलन
अब स्लम बस्ती में बेटे का जन्मदिन मनाने के पीछे कलेक्टर महोदय का क्या उद्देश्य है यह तो वही जाने बहरहाल समाज में इससे अच्छा संदेश जरूर जाता है .
इसे भी पढ़िए सबरी जयंती के अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे सतना,कोल जनजाति महाकुम्भ कार्यक्रम में की शिरकत