
कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक ने मऊगंज में तैयारियों का लिया जायजा
रीवा . मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जिले के मऊगंज में 4 फरवरी को दौरा प्रस्तावित है।

कलेक्टर मनोज पुष्प तथा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया।
कलेक्टर ने कहा कि हेलीपैड तथा सभा स्थल में आवश्यक प्रबंध समय सीमा में कर लें। कार्यक्रम स्थल तक जाने के लिए आमजनों द्वारा बड़ी संख्या में वाहनों का उपयोग किया जाएगा। वाहनों के लिए पार्किंग की उचित व्यवस्था कराएं। सभा स्थल में महिलाओं तथा विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों के बैठने की पृथक से व्यवस्था करें।
कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल में पेयजल व्यवस्था, साफ-सफाई, पण्डाल व्यवस्था, साउंड सिस्टम, साज-सज्जा, अतिथियों के स्वागत तथा अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ डॉ सौरभ सोनवणे, एसडीएम एपी द्विवेदी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण केके गर्ग तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।