कन्नौज : प्रधान ने लाखों रुपए किए गबन , अधूरी जांच कर लौटी टीम
खबर कन्नौज से है जंहा कलासन गांव के वर्तमान प्रधान पर लाखों रुपए गमन का आरोप लगा हैं।ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की थी।इसके लिए शासन ने जांच टीम गठित कर गांव भेजा।जहा अधिकारियों ने आवश्यक मींटिग का हवाला देते हुए आधी अधूरी जांच कर वापस चले गए।
हसेरन ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कलशान के प्रधान जनवेश यादव के खिलाफ घोटाले की शिकायत की गई थी।शिकायती पत्र के आधार पर जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने दो सदस्यीय टीम का गठन किया था।इस दौरान बीएसए कौस्तुभ कुमार सिंह और जेई वेद प्रकाश सिंह ने ग्राम पंचायत के नई बस्ती में पहुंचकर गांव में पड़ी खड़ंजा की गुणवत्ता देखी।लेकिन जांच अधिकारी को अधूरी जांच करके वापस जाना पड़ा।बताया गया हैं कि आवश्यक मीटिंग के कारण उनको वापस जाना पड़ा।बीएसए कौस्तुभ कुमार सिंह ने बताया है कि इस गांव में वर्तमान प्रधान के खिलाफ गवन करने की शिकायत प्राप्त हुई थी।इसकी जांच के लिए वह घटना से संबंधित गांव पहुंचे थे।इस दौरान डीएम की मीटिंग होने के कारण उनको आधी अधूरी जांच को छोड़कर जाना पड़ा।