कनोडिया पेट्रोल पंप रीवा के कर्मचारी है या गुंडे? पढ़िए पेट्रोल पंप पर हुई मारपीट की घटना विस्तार से…

कनोडिया पेट्रोल पंप रीवा के कर्मचारी है या गुंडे? पढ़िए पेट्रोल पंप पर हुई मारपीट की घटना विस्तार से…

  • कनोडिया पेट्रोल पंप में ग्राहक के साथ कर्मचारियों ने कि मारपीट
  • पुलिस ने दर्ज किया FIR

रीवा। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने ग्राहक के साथ मारपीट किया है जिसकी सिविल लाइन थाने में एफ आई आर दर्ज किया गया है और फरियादी को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक ग्राहक पेट्रोल डलवाने गया था जिसमें उसे पेट्रोल ना देकर चार पहिया वाहन को पेट्रोल डाला गया जिस पर उसने कहा कि मैं पहले से खड़ा हूं और मुझे पेट्रोल क्यों नहीं दिया गया इस पर पेट्रोल पंम्प के कर्मचारी भड़क गए और दौड़ा-दौड़ा कर मोटरसाइकिल सवार युवक को पीट डालाI

जिसका मामला थाना सिविल लाइन पहुंचा और पुलिस ने एफ आई आर दर्ज करके मामले को संज्ञान में लिया है और फरियादी को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है मामले की जांच एवं सीसीटीवी फुटेज खंगालने में पुलिस जुटी है।


क्या था मामला
सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार पेट्रोल डलवाने के लिए बाइक पर एक व्यक्ति पेट्रोल पंप पंहुचा था। उसका आरोप है कि वह काफी देर से लाइन में लगा था जब उसका नंबर आया तो कर्मचारियों ने उसके बाइक में पेट्रोल डालने की बजाय फोर व्हीलर में तेल डाल दिया, जिसकी उक्त व्यक्ति ने शिकायत करनी चाही, तो कर्मचारी उससे उलझ पड़े और गाली गलौज देते हुए उसके साथ बुरी तरह मारपीट की गयी है। उसे दौरा दौरा कर मारपीट की गयी। उक्त युवक ने अपना पापु गुप्ता बताया। वह रीवा के पुष्पराज नगर में रहता है एवं मूल स्थान प्रयागराज है। उसने बताया की तीन चार लोगो ने उसके साथ मारपीट की है।

तो वही पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने कहा की वो नियम से पेट्रोल डाल रहे थे। परन्तु उक्त व्यक्ति ने अभद्रता कर दी, साथ ही वह शराब का सेवन किया था और कॅश रूम (cash room) में जाने की कोशिश कर रहा था, जिस पर वे उक्त व्यक्ति को रोक रहे थे। परन्तु व्यक्ति ने उनकी नहीं सुनी, जिसकी वजह से मामला बढ़ा है। कर्मचारियों ने बताया कि उन्होंने उक्त युवक को तीन चार बार लौटाया है परन्तु युवक ने उनकी एक नहीं सुनी।

वर्जन
पप्पू गुप्ता नामक व्यक्ति ने पेट्रोल पंप में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। रात साढ़े दस बजे पेट्रोल डलवाने के क्रम में आगे पीछे होने से विवाद हुआ। जिस पर पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने उसके साथ मारपीट कि है। फरियादी को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया हैI मामले की जांच की जायेगी, cctv फुटेज निकलवाया जायेगा एवं जांच में जो भी तथ्य आएंगे उस पर आगे विधिसंवत कार्यवाही की जाएगी।
एस आई
सिविल लाइन्स थाना रीवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *