कटनी : जानिए आखिर विधायक के बेटे के जन्मदिन के क्यों है चर्चे ! तलवार से काटा केक !

मध्यप्रदेश के कटनी के बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री संजय पाठक के बेटे यश पाठक का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ हाईवे पर खड़े होकर जन्मदिन मना रहे हैं। इस दौरान यश तलवार से केक काट रहे हैं। उनके समर्थक ढोल बजवा रहे हैं। इस मामले में विधायक संजय पाठक ने कहा है कि तलवार चलाने की बात गलत है। यश ने फाइबर के चाकू से केक काटा है।

संजय पाठक के बेटे यश पाठक शुक्रवार शाम को कार से नागपुर जा रहे थे। इस दौरान उनके 25 से अधिक समर्थक जबलपुर-नागपुर हाईवे में इकट्ठे हो गए। उन्होंने एक कार पर केक रखा। विधायक के बेटे यश को माला पहनाई। इसके बाद यश के हाथ में तलवार थमाई और यश ने तलवार से केक काटा।

बताया गया कि यश पाठक के दोस्तों ने करीब आधा घंटे तक हाईवे किनारे उनका जन्मदिन मनाया। सफाई में बीजेपी विधायक संजय पाठक ने कहा कि यश का जन्मदिन 5 मार्च को होता है। उसने इस साल अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया था। इस कारण वह 3 मार्च को वह शिर्डी जा रहा था। तभी रास्ते में उसके समर्थकों ने रोककर केक काटने का आग्रह किया। इस पर यश ने सड़क किनारे कार खड़ी की। तभी समर्थकों ने अपनी कार के बोनट पर केक रखा। इसे फाइबर के चाकू से यश ने काटा है। इसी फाइबर के चाकू को लोग तलवार बता रहे हैं। जो गलत है। यश बीते 18 साल से अपना जन्मदिन कटनी के अनाथालय और वृद्धाश्रम में मनाता आ रहा है।

यश पाठक के सड़क पर तलवार से केक काटने को लेकर कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार व्यक्ति के बेटे किसी भी तरह का काम करते हैं तो उससे समाज को प्रेरणा मिलती है, इसलिए मेरा मानना है कि निश्चित रूप से संजय पाठक ने भी इस मामले पर कोई ना कोई एक्शन लिया होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *