मध्यप्रदेश के कटनी में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
युवक ने फांसी लगाने से पहले वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इस वीडियो में युवक अपनी प्रेमिका और उसके परिवार वालों को मौत का जिम्मेदार बताया है। वीडियो करीब साढ़े सात मिनट का है।
वीडियो पोस्ट करने के पहले युवक ने प्रेमिका के साथ कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की है।
पुलिस ने अब इस मामले की जांच में जुट गई है।
युवक ने वीडियो के अंत में कहा कि ‘मैं बाबा महाकाल का भक्त हूं I मूंछो में ताव देकर कहा कि मरने से डरता नहीं , कोई दिक्कत नहीं अभी जाउंगा , बस शरीर बदल रहा हूं I
जैसे ही मेरी मौत होगी , 30 सेकेंड के अंदर मेरा दूसरा जन्म हो जाएगा और पूरी ताकत से बाबा महाकाल का प्रतिनिधि बनकर आउंगा । ऐसे लोगों का काल बनकर आउंगा जो मक्कार और धोखबाज हैं।
झिंझरी चौकी प्रभारी रश्मि सोनकर ने बताया कि मूल रूप से सतना जिले के नागौद निवासी संदीप पिता नरेश सोनी (age ..32 yrs) कटनी के झिंझरी में किराए से रहता था।
कुछ दिन पहले वह ढाबा चलाता था, लेकिन अभी ढाबा बंद कर वह राजस्थान में कार्य करने लगा था Iइस बीच वह होली के त्योहार में वापस कटनी आया था।
शुक्रवार को उसकी लाश निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास के एक पिलर से फांसी में लटकी हुई मिली।