मारपीट एससी एसटी एक्ट के दो आरोपी गिरफ्तार
विराट24न्यूज़ ,रीवा। रविवार को सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत धोबिया टंकी में दो पक्षों के बीच पुराने विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई थी, और पत्थरबाजी की गई थी, जिसमें दोनों पक्षों से काउंटर पर मामला दर्ज किया गया था, एक पक्ष ने अनुसूचित जनजाति थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर पुलिस मामला दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश कर दिया। पकड़े गए आरोपियों में राजू धोबी और सिकंदर बताया जाता है, गौरतलब है कि इस घटना में दोनों पक्ष से आधा आधा दर्जन लोग घायल हुए थे।
00000000000000000
पुलिस अधीक्षक के द्वारा दी गई नसीहत के बाद भी शहर में नहीं रुक रहा सट्टा और जुए का कारोबार।
छोटे-मोटे सटोरियों को पकड़कर पुलिस कर रही खानापूर्ति
विराट24न्यूज़ रीवा । नवागत पुलिस अधीक्षक के पदभार ग्रहण करते ही नसे और जुआ सट्टा कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई का निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया था। जिसके बाद जिले भर में पुलिस इस कारोबार के खिलाफ अभियान छेड़ा लेकिन पूरे अभियान में ज्यादातर दस-बीस पाव देसी शराब और जुआ सट्टा खिलाने वालो के गुर्गे पकड़े गए। जबकि शहर में अभी भी कई बड़े कोरेक्स तस्कर और जुआरी खुलेआम अपना कारोबार संचालित कर रहे हैं। बताया जाता है कि थाना प्रभारियों ने अपना गुड वर्क दिखाने के लिए बड़े कारोबारियों के गुर्गों को पकड़ कर कार्यवाई की है। गौरतलब है कि कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत घोघर मुहल्ला निवासी सोनू खान और फरीद आज भी खुलेआम जुए की फड़ चला रहे हैं। अंधेरा होते ही कारोवार शुरू होता है और सुबह 5 बजे तक सोनू के घर में जुआरियों का मेला लगता है। बताया जाता है कि सोनू गोड़हर निवासी संतोष शुक्ला के साथ लंबे समय से नशीली कफ सिरप का कारोबार कर रहा है,हाल ही में सांतोस सुक्ला को सिविल लाइन पुलिस रिमांड में ली थी और पूछताछ किया है।जबकी सोनू खुलेआम पचमठा और ईदगाह के पास नशीली कफ सिरप दिन-रात बेच रहा है। ऐसा नहीं है कि यहां के बीट प्रभारियों को इसकी जानकारी नहीं है,अवैध कारोबारियों ने बीट प्रभारियों के मुंह बंद कर रखें जिसके चलते बीट प्रभारी अपनी आंख में पट्टी बांधकर पुलिस अधीक्षक की आंख में पट्टी बांधने का प्रयास कर रहे हैं । सूत्रों की माने तो घोघर स्थित जुए के अड्डे में सीधी सतना जिले के जुआरी जुआ खेलने पहुंचे हैं, हाल ही में की गई कई कारोबारियों के ठिकाने में कार्यवाई के बाद घोघर में जुए की फड़ चाहने वाले सोनू और फरीद के द्वारा तो यहां तक कहा जाने लगा है कि उसकी सेटिंग पुलिस विभाग के बड़े अधिकारियों से हो गई है,जिसके चलते अब विभाग के छोटे कर्मचारी इसके ऊपर हाथ डालने से बच रहे हैं,और दूसरे जिले के जुआरी भी सुरक्षित अड्डा मान कर यंहा पहुच रहे है। जिस तरह से लंबे समय से नशीली का सिरप और जुए का कारोबार इनके द्वारा कराया जा रहा है उससे तो यही अंदाज लगाया जा रहा है कि इनकी सेटिंग कई बड़े अधिकारियों से है या सफेदपोशो का संरक्षण मिला हुआ है। जिसके चलते पुलिस हाथ डालने की जुर्रत नहीं कर रही है।जबकि पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे वारंटी अभियान के तहत अगर कार्यवाई की जाए तो इनके अड्डों में दर्जनों नामी फरार वारंटी जुआ खेलने आते हैं।