एससी एसटी एक्ट के फरार आरोपी आधा दर्जन आरोपी पकड़ाए
Virat24news, रीवा। ममरपीट और एससीएसटी एक्ट के फरार आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया ,जिन्हें न्यायालय में पेश किया जहां से पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया ।आरोपियों के खिलाफ बैकुंठपुर थाना में मामला दर्ज किया गया था। मिली जानकारी के अनुसार बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सौर गांव दोहा के पास रहने वाले विशेश्वर साकेत ,सरमन साकेत, सिया शरण साकेत, शिवेंद्र ,वीरेंद्र ,नरेंद्र, मनीष ,धर्मेंद्र उर्मिला ,शनि के ऊपर हमला किया गया था. जिसमें थाने में मामला दर्ज किया गया था। मंगलवार को हमलावर मिथलेश शुक्ला, तीरथ शुक्ला, कामता शुक्ला, पावन ,विनय, पियूष ,मनीष शुक्ला ,आशीष शुक्ला, कालिंदी शुक्ला के द्वारा लाठी डंडे से मारपीट की गई थी जिसके बाद फरियादी बैकुंठपुर में एफआइआर के साथ-साथ अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। आरोपियों को पुलिस पकड़ कर न्यायालय में पेश कर दिया।