एक से आठवीं तक के छह स्कूल बनेंगे नए आदर्श कम्पोजिट स्कूल

नई दिल्ली:दिल्ली से सटे नोएडा में परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए लगातार नए बदलाव किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत जिले के चार ब्लॉक में एक से आठवीं तक के छह नए आदर्श कम्पोजिट स्कूल बनेंगे। इसके लिए नोएडा और ग्रेटर नोएडा के छह स्कूलों का एसिटमेंट बनाकर शासन को भेज दिया गया है। 

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी ने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत गौतमबुद्ध नगर के चार ब्लॉक में 70 से 80 लाख की लागत से एक से आठवीं तक के अभ्युदय कम्पोजिट स्कूल बनाए जाएंगे। इसके लिए 2500 स्क्वायर फीट भूमि का चयन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले स्तर पर बनाई टीम ने चारों ब्लॉक के छह कम्पोजिट स्कूल का चयन किया है। इसमें कम्पोजिट स्कूल पाली, कम्पोजिट स्कूल मोरना, कम्पोजिट स्कूल वैदपुरा, कम्पोजिट स्कूल गोपालगढ़ी और कम्पोजिट स्कूल मुत्र्फाबाद का चयन किया है। उनका कहना है कि इन छह स्कूलों का एक बजट बनाकर शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है। जबकि, एक से लेकर बारहवीं कक्षा आदर्श कम्पोजिट के लिए जगह नहीं मिला पाई है। ऐश्वर्या लक्ष्मी ने बताया कि कंपोजिट विद्यालय की भौगोलिक स्थिति आदर्श रूप में होनी जरूरी है। इसके लिए प्रांगण का क्षेत्रफल न्यूनतम 3000 वर्ग मीटर के मानक है। भूमि का आकार आयताकार होनी चाहिए। न्यूनतम 250 विद्यार्थियों को नामांकन पहले से हो। परिसर के अतिरिक्त निर्माण कार्य के लिए 60-40 मीटर भूमि की उपलब्धता हो। विद्यालय में विद्युतीकरण व सबमर्सिबल भी क्रियाशील हो। एक रसोईघर, विद्यालय में बाउंड्रीवाल व मुख्य द्वार भी पहले से हो। यह विद्यालय विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्र में चयनित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *