
एक बार फिर रीवा लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही हुई असफल
- एक बार फिर रीवा लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही हुई असफल
- गोपनीयता भंग होने पर नहीं हुई सफल कार्यवाही
रीवा: गौरतलब है कि लोकायुक्त पुलिस ने घूसखोर इंजीनियर और लाइनमैन के खिलाफ असफल ट्रैपिंग कार्यवाही की है। यह कार्यवाही सतना जिले के मैहर तहसील में की गई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार शिकायतकर्ता का नाम नारायण सोनी है। जो कि ग्राम व पोस्ट सोनवारी वार्ड क्र 19 थाना व तहसील मैहर का निवासी है।

उक्त शिकायतकर्ता का रेगजीन का व्यवसाय एवं फोम की दूकान है, जिसकी शिकायत पर कार्यवाही की गयी है।
उल्लेखनीय है कि आरोपी पवन कुमार अहिरवार जूनियर इंजीनियर एवं लाइन मैन हीरा लाल सिंह MPEB मैहर को ₹9000 की रिश्वत लेने के मामले में विवा लोकायुक्त पुलिस ने असफल ट्रैपिंग की कार्यवाही की है।
उक्त कार्यवाही MPEB कार्यालय मैहर जिला सतना मे की गई। बताया जाता है कि दोनों कर्मचारी बिल रीडिंग एवं मीटर रीडिंग में आ रहे रीडिंग अंतर को एडजस्ट कर 45000 रु का भुगतान न करने के एवज मे मीटर बदलने हेतु 9000 रु रिस्वत की मांग की थी। दोनों कर्मचारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 का प्रकरण पंजीबद्ध कर ट्रैप का आयोजन किया गया था, परन्तु ट्रैप कार्यवाही असफल हुई है|
आरोपियों को शिकायतकर्ता पर शक हो जाने के कारण नही मिलने पर रिश्वत राशि का अंतरण नहीं हो पाने पर असफल ट्रैप कार्यवाही की गई जिसकी विवेचना जारी है। बहरहाल लगातार असफल ट्रैप कार्यवाही होने के चलते कुछ सवाल जरूर खड़े हो रहे है , की आखिर क्या कमी रह जा रही तैयारियों में ?? कही ट्रैप की कार्यवाही पूर्व में ही तो नहीं लीक हो जाती, ऐसे बहुत से सवाल है जिन पर निश्चित रूप से लोकायुक्त पुलिस को विचार मंथन करना होगा और उम्मीद है वो कर भी रहे होंगे…