एक तरफ सारे मप्र राज्य में विकास यात्रा हो रही है ,जिसमे कई वादे,इरादे,भूमिपूजन,तरह तरह के साधनो (क्त्रीम एवं प्राकृतिक) पर सवार जनप्रतिनिधि ,लाखो रूपये व्यय किये जा रहे है , सरकारी कर्मचारी,अधिकारी ,जिला प्रशासनिक अमला दिन-रात व्यस्त है,वही दूसरी और कुछ हैरान करने वाली तस्वीरें भी सामने आ जाती है,जो सोचने पर मजबूर कर देती है कि क्या यही है विकास यात्रा का सच !
आजादी के ७५ वर्ष बाद भी राज्य के कई ऐसे स्थान है जहा आज भी आम जनता को सड़क,पानी,बिजली जैसी मुलभुत आवस्यकताओ के लिए तरसना पड़ता है.
ऐसे ही कुछ तस्वीरें सामने आयी है जिले के देवतालाब विधानसभा के काटी गाँव से जिसे देखकर कोई भी सोचने पर मजबूर होगा की क्या यही है वो विकास जिसका गुणगान करने के लिये शासन ने विकास यात्रा का कार्यक्रम रचा है!
आइये आपको विस्तार से बताते है घटना के सम्बन्ध में –
खबर रीवा से है जहां मध्य प्रदेश सरकार अपने चार पंच वर्सी शासनकाल की विकास यात्रा निकाल रही है ,जिसके लिए शासन-प्रशासन दिन रात मेहनत कर रहा है, इस विकास यात्रा में जहां हितग्राहियों को लाभ देने की बात की जा रही है, वही आंख बंद कर भूमि पूजन किए जा रहे हैं, लेकिन इस विकास की पोल खोलती एक तस्वीर सामने आई है जिसमें खुद विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम सवार है, दर्शल देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के काटी गांव निवासी रामनिवास तिवारी का स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी मिलने पर गिरीश गौतम उनके घर जाने की इच्छा जताई लेकिन उक्त ग्राम पंचायत तक पहुंचने के लिए सड़क नहीं है, जिसके चलते विधानसभा अध्यक्ष को मोटरसाइकिल में बैठकर कांटी ग्राम पंचायत पहुंचना पड़ा, जहां विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम रामनिवास तिवारी के घर पहुंचे और स्वास्थ्य संबंधित जानकारी ली, शायद मोटरसाइकिल में बैठने के बाद विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को अनुमान हो गया होगा कि आज भी दूरदराज से लेकर शहर में भी कितना विकास हुआ है, जहां शहरों में सैकड़ों वार्ड स्लम बस्ती में गिने जाते हैं जगह-जगह नाले कचड़े और सूअर लौट रहे हैं वहीं हर पंचायत में करोड़ों खर्च करने के बाद भी ग्रामीणों को सड़क नसीब नहीं हो रही है।
बहरहाल तारीफ़ करनी होगी विधानसभा अध्यछ के संवेदनशीलता की ,कि पक्की सड़क न होने जैसी तामम अड़चनों के बावजूद भी वो अपने विधानसभा के नागरिक के यहाँ पहुंचे और उसका कुशल छेम जाना।
परन्तु चार पंचवर्षीय सत्ता पद पर काबिज होने वाली सरकार को ये सोचना पड़ेगा कि आखिर यह विकास यात्रा कितनी सफल है ! क्या सच में विकास यात्रा सही मायनो में विकास यात्रा है या महज दिखावा है , जैसा की विपछ लगातार इस विकास यात्रा पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है !
by Umesh Shuka @ ‘VIRAT24’ news
https://www.virat24news.com/?p=7160