उत्तर कोरिया ने अमेरिका को दी धमकी
गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर अमेरिका के टोही विमान नार्थ कोरिया के हवाई सीमा का उलंघन करते पाए जायेगे तो उन्हें तुरंत मार गिराया जायेगा। उत्तर कोरिया अपनी हवाई सीमा और देश की सुरक्षा में कोई भी दखलंदाजी बर्दाश्त नहीं करेगा।
साथ ही प्रायद्वीप में परमाणु मिसाइल पनडुब्बी तैनात करने की अमेरिकी योजना की निंदा भी की है।
कयास लगाए जा रहे है कि उक्त चेतावनी के बाद एक बार फिर उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ेगा।