इंदौर से पकड़े इनामी दंपती और उनका बेटा:लोगों को पैसा डबल करने का सपना दिखा लाखों रुपए ठग कर हुए थे फरार

इंदौर से पकड़े इनामी दंपती और उनका बेटा:लोगों को पैसा डबल करने का सपना दिखा लाखों रुपए ठग कर हुए थे फरार

ग्वालियर में भोले-भाले लोगों को ठग कर लाखों रुपए समेट कर फरार हुए धोखाधड़ी के आरोपी सतीश कदम, उसकी पत्नी कमला कदम व उनका बेटा रजत कदम निवासी लाइन नम्बर 4, थाना हजीरा को क्राइम ब्रांच ने इंदौर से दबोचा है।पकड़े गए दंपति और उनके बेटे पर पांच-पाच हजार रुपए का इनाम घोषित था। क्राइम ब्रांच की टीम पकड़े गए आरोपियों को लेकर ग्वालियर आ गई है और पूछताछ करना शुरू कर दिया है। उनके गिरफ्तार होने का पता चलते ही

एएसपी क्राइम राजेश डंडोतिया ने बताया कि हजीरा निवासी सतीश कदम, कमला कदम व उनका बेटा रजत कदम ने मल्टी स्टेट कंपनी बनाकर लोगों से मासिक किश्त जमा करवाई। इसके बाद जब रुपए लौटाने का समय आया तो आरोपी फरार हो गए थे। सोमवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि ठगी के आरोपी इंदौर में छिपे हुए हैं। इसका पता चलते ही एक पुलिस टीम आरोपियों को दबोचने के लिए बनाई और डीएसपी क्राइम शियाज केएम, सीएसपी संदीप मालवीय के साथ ही टीआई क्राइम ब्रांच अमर सिंह सिकरवार के मार्ग दर्शन में एएसआई दिनेश सिंह तोमर, प्रधान आरक्षक दिनेश राजावत, आरक्षक विकास सिंह, पवन झा, योगेन्द्र सिंह, राघवेन्द्र भदौरिया, आशीष शर्मा, आकाश पाण्डेय और महिला आरक्षक सक्षम दुबे की टीम ने इंदौर पहुंचकर दबिश दी।इस मामले में एएसपी क्राइम राजेश दंडौतिया का कहना है कि लोगों के साथ ठगी कर भागे दंपति और उनके बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों पर पांच-पांच हजार रुपए का इनाम घोषित था। अभी पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *