इंदौर: नितिन होंगे विश्व कप में अंपायर, बतौर क्रिकेटर कर चुके है मप्र का प्रतिनिधित्व

नितिन मेनन आईसीसी के एलीट पैनल में शामिल देश के एकमात्र अंपायर हैं।

39 वर्षीय नितिन अपने अंपायरिंग करियर में 20 टेस्ट, 40 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच और 93 आइपीएल मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं। नितिन भारतीय क्रिकेटर भी रह चुके है। दाएं हाथ के बल्लेबाज रहे नितिन ने लिस्ट ए क्रिकेट टीम में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था। बाद में अंपायरिंंग को करियर के रुप में चुना। नितिन बीसीसीआई के ग्रेड ए प्लस अंपायर है।

नितिन मेनन आइसीसी के एलीट पैनल में शामिल देश के एकमात्र अंपायर हैं। नितिन के पिता नरेंद्र मेनन भी अंपायर रह चुके है। उन्होंने कई अंतरर्राष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंंग की है। नितिन मेनन लगातार पांच बार से आईपीएल फाइनल में फैसला सुना रहे हैं।

Also Read: सोनकच्छ BJP प्रत्याशी सोनकर का वायरल मैसेज पर जवाब; सज्जन वर्मा पर कसा तंज

अगले माह होने वाले विश्व कप के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने देश से एकमात्र अंपायर के रूप में इंदौर के नितिन मेनन को चुना है। वे विश्व कप के पहले मैच के लिए मैदानी अंपायर नियुक्त हुए है। क्रिकेट का यह मुकाबला पांच अक्टूबर को अहमदाबाद के मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। नितिन पहले भी कई मैचों में अंपायरिंग कर चुके है।

See Video: रीवा- सेमरिया में नहीं रुक रहा दलितों का दमन; मारपीट के बाद काट कर फेंकने की दे रहे धमकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *