इंदौर में धर्मान्तरण के लिए प्रलोभन, कहा- ईसाई धर्म नहीं अपनाओगे तो पूरा परिवार बीमारी से तड़प कर मरेगा !
इंदौर से 12 किलोमीटर दूर स्थित गांव दुधिया में ईसाई समाज के लोग गरीब बस्तियों में जाकर पैसों, बच्चों की शिक्षा का प्रलोभन दे रहे हैं।
हिंदू देवी-देवताओं की पूजा करने पर बर्बाद होने का अविश्वास लोगों में फैला रहे हैं। पिछले तीन माह से ये लोग गांव में हर रविवार गुप्त रूप से आ रहे हैं। बस्तियों में जाकर लोगों को एकत्रित करते हैं और ईसाई धर्म की प्रार्थना करवा रहे हैं। गांव के कई लोगों का यह धर्म परिवर्तन भी करवा चुके हैं।
फरियादी मोहित कौशल निवासी दुधिया ने खुड़ैल थाने में धर्मान्तरण के लिए दबाव डालने के आरोपित क्रिस नार्मन पुत्र नवीन बेबर्ता निवासी माउंटबर्ग टाउनशिप, नायता मुंडला, इंदौर के खिलाफ रविवार देर रात प्रकरण दर्ज कराया।
पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। रविवार को एक युवक के घर में महिला-पुरुष और एक बच्चा साथ में आया।
युवक के पिता को मानसिक तनाव है। उससे कहने लगे कि तुम अपना धर्म परिवर्तन कर लो, तुम्हारे पिता का गुजरात के बड़े अस्पताल में इलाज करवा देंगे। युवक ने इनकार किया तो कहने लगे, ईसाई धर्म नहीं अपनाओगे तो पूरा परिवार बीमारी से तड़प कर मरेगा। युवक ने विरोध किया और अन्य ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। मौके पर ग्रामीणों ने जाकर देखा तो वह कई लोगों को एकत्रित कर प्रार्थना करवा रहे थे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।
फरियादी मोहित कौशल निवासी दुधिया ने पुलिस को बताया कि मेरे पिता धर्मेंद्र कौशल मानसिक तनाव में रहते हैं। जिसकी जानकारी क्रिस नार्मन पुत्र नवीन बेबर्ता निवासी माउंटबर्ग टाउनशिप (नायता मुंडला) को थी।
रविवार शाम 7 बजे क्रिस ने घर आकर कहा कि तुम्हारे भगवान में कोई शक्ति नहीं है। तुम हिंदू धर्म से ईसाई धर्म अपना लो। रुपये का लालच देते हुए कहा कि हम तुम्हारे पिता का गुजरात में इलाज करवा देंगे।बच्चों को मुफ्त शिक्षा और तुम्हें अच्छी नौकरी लगवा देंगे। उनसे कहा कि मेहनत कर अपने पिता का इलाज करवा लूंगा, तो कहने लगा कि जब तक तुम ईसाई धर्म नहीं अपनाओगे, तब तक तुम्हारे पिता मानसिक तनाव में रहेंगे। पूरा परिवार बीमारी से तड़प कर मरेगा। हिंदू धर्म में रहकर बर्बाद हो जाओगे।
पुलिस ने आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।