आज से सस्ता सोना बेच रही केंद्र सरकार, जानिये कहा, कैसे और किस दाम पर मिलेगा
गौरतलब है कि केंद्र सरकार आज से सस्ता सोना बेचने जा रही है। पूरे 5 दिन आपके पास स्वर्णिम अवसर है। सॉवरेन (Soverign) गोल्ड बॉन्ड यानी एसजीबी(SGB) में ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीके से निवेश किया जा सकता है।
सरकार सरकारी स्वर्ण बॉन्ड (एसजीबी) योजना लेकर आई है। जिसकी शुरुआत आज यानी सोमवार से हो रही है और 23 जून तक इसकी खरीददारी जारी रहेगी। इस योजना के कई फायदे हैं।
पहली किस्त के लिए सोने का निर्गम मूल्य 5,926 रुपये प्रति ग्राम तय किया है। वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि पहली किस्त में स्वर्ण बॉन्ड की खरीदारी 19 जून से लेकर 23 जून तक की जा सकेगी। इस दौरान खरीदे जाने वाले स्वर्ण बॉन्ड का निर्गम मूल्य 5,926 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है।
ऑनलाइन पेमेंट करने वालो को मिलेगी छूट:
इस योजना के तहत सरकार डिजिटल पेमेंट को भी बढ़ावा दे रही है। मंत्रालय ने कहा कि बॉन्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले और डिजिटल माध्यम से भुगतान करने वाले निवेशकों को खरीद पर 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट देने का निर्णय लिया गया है।
सरकार की ओर से गोल्ड बॉन्ड आरबीआई द्वारा जारी किए जाते हैं। आरबीआई ने इनकी बिक्री के लिए चुनिंदा बैंकों और पोस्ट आफिस, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन, क्लियरिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया तथा स्टॉक एक्सचेंज एनएससी और बीएससी को अधिकृत किया हुआ है। स्टॉक एक्सचेंज के जरिए बॉन्ड खरीदने के लिए डीमैट खाता होना जरूरी है।
सोने के क्या होंगे दाम:
आपको बता दें कि इसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से निवेश किया जा सकता है। आरबीआई ने सोने की कीमत 5,926 रुपए प्रति 1 ग्राम तय की है। जो इनके लिए ऑनलाइन आवेदन और डिजिटल पेमेंट के जरिये भुगतान करेंगे, उन्हें प्रत्येक ग्राम पर 50 रुपए की छूट मिलेगी। यानी उन्हें 1 ग्राम के लिए केवल 5,876 रुपए देने होंगे।
निवेश के तरीके :
आरबीआई द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, स्वर्ण बॉन्ड में निवेश करने के लिए कम से कम क्रेता को 1 ग्राम सोना खरीदना होगा। जबकि अधिक से अधिक 500 ग्राम तक खरीदा जा सकता है एक बार में। जबकि एक वर्ष में खरीदने की सीमा अधिकतम चार किलोग्राम रखी गयी है। वही कुछ संस्थाओं के लिए यह सीमा 20 किलोग्राम तक है। दाम का भुगतान यूपीआई, नेट बैंकिंग, नकद, चेक और ड्राफ्ट से किया जा सकता है। बॉन्ड का मैच्योरेटी टाइम आठ वर्ष का रखा गया है।
गोल्ड बांड:
बांड मोदी सरकार की ओर से जारी एक निवेश पत्र है। जिसमे सोने में निवेश करने का विकल्प है। जिसे रिजर्व बैंक जारी करता है। खरीदारी म्यूचुअल फंड की तरह यूनिट में की जाती है एवं बेचने पर सोना नहीं बल्कि उस समय उसके मौजूदा मूल्य के आधार पर राशि मिलती है।
कैसे खरीदें बांड (Online) :
- ऑफलाइन आवेदन के लिए नामित बैंक में जाकर संबंधित फॉर्म भरना होगा।
- इसमें नाम, पत, मोबाइल नंबर जैसी अन्य जरूरी जानकारी भरनी होगी।
- पैन नंबर दर्ज करना होगा। कितनी सोना लेना चाहते हैं, उसकी जानकारी दर्ज करनी होगी।
- भुगतान के बाद बैंक बॉन्ड जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर देगा।
- ऑनलाइन तरीके से नामित बैंक की वेबसाइट पर जाना होगा।
- होमपेज पर या ई-सर्विस सेक्शन में सॉवरेन गोल्ड बांड का विकल्प चुनना होगा।
- बॉन्ड से संबंधित जरूरी नियम-शर्तों को पढ़ने के बाद पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा।
- इसे भरने के बाद सोने की मात्रा और नॉमिनी का ब्योरा भरना होगा।
- सभी जानकारियों को सत्यापित करने के बाद फॉर्म सब्मिट करना होगा।
- इसके बाद भुगतान की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
- बैंक गोल्ड बॉन्ड जारी करेगा।
ऑफलाइन कैसे खरीदें :
अगर ऑफलाइन खरीदना है तो उसे नामित बैंक की शाखा में जाकर फॉर्म भरना होगा और सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी। ऐसे आप ऑफलाइन भी निवेश कर सकते है।