तत्कालीन कलेक्टर सहित मिशन संचालक के खिलाफ लोकायुक्त में हुई शिकायत भ्रष्टाचारी महिला कर्मचारी की सिफारिश का मामला…
शिकायतकर्ता चतुर गौतम ने तत्कालीन कलेक्टर मनोज पुष्प सहित मिशन संचालक के ऊपर गंभीर आरोप लगाए है।
रीवा: शिकायतकर्ता चतुर गौतम ने तत्कालीन कलेक्टर मनोज पुष्प सहित मिशन संचालक प्रियंका दास के ऊपर गंभीर आरोप लगाए है। जहां तत्कालीन कलेक्टर मनोज पुष्प और मिशन संचालक प्रियंका दास की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है.
See also रीवा-सुबह 5:00 बजे से लाईन लगाकर जमीन मे बैठती है लाडली बहना देखिये वीडियो
See also रीवा- अगस्त क्रांति मंच का जारी आमरण अनशन प्रशासन के आश्वासन पर हुआ समाप्त
See alsoपंचक्रोशी यात्रियों ने अमावस्या पर शिप्रा में डुबकी लगाई:स्नान कर अष्टतीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुए
See also रीवा- कलेक्टर सहित मिशन संचालक के खिलाफ लोकायुक्त में हुई शिकायत; देखिये क्या किया कलेक्टर ने
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश सरकार के दो आईएएस अफसर प्रियंका दास और मनोज पुष्प के खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत की गई है। दोनों अफसरों पर आरोप है कि इन्होंने कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर नौकरी पाने और खरीदी में 77 लाख के भ्रष्टाचार की आरोपी स्वास्थ्य विभाग उमरिया की प्रभारी डीपीएम अर्पिता सिंह चौहान को संरक्षण दिया है।
See also रीवा- नरेंद्र मोदी रीवा आ रहे बाणसागर परियोजना से जुड़े हुए जल जीवन मिशन शिलान्यास किया जाएगा
शिकायत में कहा गया है कि 4 सदस्यीय दल की जांच रिपोर्ट में भ्रष्टाचार एवं कूट रचित दस्तावेज प्रमाणित होने के बाद भी कार्यवाही ना करते हुए मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन प्रियंका दास ने रीवा के पूर्व कलेक्टर मनोज पुष्प की अनुशंसा के आधार पर अर्पिता सिंह को रीवा से हटाकर उमरिया पदस्थ कर दिया था।
See also नर्स बनाने पत्नी को पढ़ाया नौकरी लगते ही छोड़ गई घरेलू हिंसा का केस लगाया तो पति फंदे पर झूला
लोकायुक्त में की गई शिकायत में कहा गया है कि अमृता सिंह ने संयंत्रों के माध्यम से पहली बार सिंगरौली में आईआईसी सलाहकार की नियुक्ति पाई ,बाद में उन्हें प्रभारी डीपीएम रीवा बना दिया गयाI विभागीय जांच में उनकी योग्यता भी नहीं पाई गई, साथ ही कलेक्टर द्वारा चार सदस्यीय टीम गठित कर जांच कराई गई, जिसमें 77 लाख के भ्रष्टाचार के आरोप पाए गए हैंI
See also दो माल गाड़ियां आपस में भिड़ी; टक्कर ऐसी की लगी गई आग, आप भी देखें वीडियो
इसके बाद रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प ने खुद अर्पिता सिंह को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया, इसके कुछ दिनों बाद ही कलेक्टर मनोज पुष्प अर्पिता सिंह के भ्रष्टाचार और खुद के द्वारा पूर्व में की गई सेवा समाप्त की कार्यवाही को छिपाकर मिशन संचालक एनएचएम को सिफारिश भेजते हैंI इस पर कलेक्टर की भाषा बदल जाती है और लिखते हैं कि संविदा सेवा पद से पृथक करना प्राकृतिक न्याय सिद्धांत के खिलाफ है और न्याय नहीं है।
See alsoपर्दे पर दिखेगी मां नर्मदा की गौरव गाथा फिल्म एक्टर विक्रम मस्ताल शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा की
See also रीवा- बघेली फिल्म कुंवारापुर का मुहूर्त संपन्न; देखिये फिल्म को लेकर क्या कहा अविनाश तिवारी ने
See also SATNA- कार ने बाइक सवारों को ठोंका, भागने का किया प्रयास तो लोगों ने पकड़ कर देखिये क्या किया
see alsoरीवा-स्थानी निवासियों ने वार्ड नंबर 18 में नाला निर्माण का किया भूमिपूजन देखिये वीडियो
खास बात यह कि फर्जी नियुक्ति और भ्रष्टाचार के आरोपी तथा सेवा से निष्कासित अर्पिता सिंह को मिशन संचालक प्रियंका दास ने कलेक्टर द्वारा सिफारिश पत्र के आधार पर बहाल करते हुए प्रभारी बीपीएम उमरिया में पदस्थ कर दियाI
आरोप है कि उन्होंने 77 लाख के भ्रष्टाचार और अवैध नियुक्ति के तथ्य को जानते हुए भी छिपाया और नियमों को ताक पर रखकर अर्पिता सिंह चौहान को भ्रष्टाचार करने के लिए उमरिया में पदस्थ कर दिया।
See also कोतवाली टीआई अरविंद दांगी की अनोखी पहल; थाने में की गई महिला आरक्षक की गोद भराई
शिकायत में लोकायुक्त से मांग की गई है कि दोनों अफसर मनोज पुष्प, प्रियंका दास और अर्पित सिंह चौहान के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जाए। अर्पिता सिंह की शिकायत करने वाले समाजसेवी आरटीआई कार्यकर्ता चतुर गौतम ने गंभीर आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।
See also REWA BREAKING- 40 वर्षीय आरोपी ने खिलाने के बहाने 10 वर्षीय मासूम को बुलाकर किया दुष्कर्म
उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग के घोटालों और अधिकारी नेताओं के सुर बदलने को लेकर हाईकोर्ट ने गंभीर टिप्पणी की है I हाई कोर्ट के द्वारा की गई टिप्पणी में साफ़ कहा गया है कि जो जानकारी मांगी जाती है वो समय पर नहीं दी जाती है,साथ ही एमपी स्पीकर 02 महीने पहले भी वही थे, अब भी वही है, लेकिन ऐसा क्या हो गया कि उन्होंने अपना दिल बदल लिया। इस अवधी में क्यों फैसला बदला गया, साथ ही तत्कालीन कलेक्टर्स पर भी कहा गया कि कार्यवाही संदेहास्पद है।आखिर इस तरह की लापरवही क्यों हो रही है। पूरी गंभीरता और निस्पक्छ्ता के साथ जांच होनी की जरूरत है।
See also रीवा- रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म में भाजपानेता ने दौड़ाया वाहन भाजपा नेता के खिलाफ किया मामला दर्ज
See also सलमान शाहिद ने कहा कि मेयर बने तो कुत्तों को शहर से बाहर करेंगे।
See also कांग्रेस प्रदेश सचिव ने कहा भाजपा सरकार का गुंडाराज चल रहा है. राजनैतिक विरोधियों को बना रहे निशाना
See alsoरीवा-दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन चालक की गिरफ्तारी के लिए लोगों ने किया रास्ता जाम
See also रीवा- कोचिंग सेंटर संचालक ने छात्र के साथ की मारपीट शिकायत दर्ज, देखिए पूरा मामला
See alsoरीवा-मामा की लाडली लक्ष्मी बहना फार्म भराने पहुंची तो सेक्रेटरी ने की मारपीट देखिये वीडियो
ee also अज्ञात कारणों से लगी आग ने किया लाखों का नुकसान; देखिये कैसे पाया गया काबू !
See also रीवा- अगस्त क्रांति मंच का अनशन जारीकई अनशन कारियों की बीपी हाई वही शुगर लेवल डाउन