आईपीएल मैच में लग रहा था सट्टा, पुलिस ने लगाया बट्टा , पढ़िए इस खबर में क्या कैसे-क्या कार्यवाही हुई…

  • IPL मैच में लग रहा था जीत-हार का दांव
  • लाखों रुपए का मिला हिसाब-किताब
  • एक लैपटॉप सहित 8 मोबाइल और 14 हजार जब्त

इसे भी पढ़िए रीवा-रीवा में निकलेगी सम्यक अभियान संकल्प यात्रा देखिये इस यात्रा का उद्देश्य क्या है

जबलपुर में कोतवाली थाना अंतर्गत आईपीएल मैच में जीत-हार का दांव लग रहा था। जैसे ही पुलिस को मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलाने की भनक लगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर दो सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से पुलिस ने करीब 14 हजार रुपए एक लैपटॉप, आठ मोबाइल सहित एक टीवी और लाखों रुपए के हिसाब किताब की लिखा-पढ़ी को जब्त करने की कार्रवाई की हैं। वहीं पुलिस अब लाइन देकर सट्टा खिलाने वाले शातिर सटोरिए दिलीप खत्री और परेश यादव की तलाश कर रही है।

इसे भी पढ़िएरीवा- देखिये कैसे हादसों का सबब बन रहा नगर की संकरी सड़क पर बना डिवाइडर

पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि मां नर्मदा होम्स के नजदीक मकान में सम्यक जैन और निखिल जैन आईपीएल क्रिकेट मैच पर क्रिकेट का सट्टा संचालित कर रहे हैं। सूचना पर कोतवाली थाना और सायबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई।

इसे भी पढ़िएREWA BREAKING- पूर्व विधायक शीला त्यागी कांग्रेस में शामिल कमलनाथ के हाथों ली सदस्यता

मौके पर पहुंची पुलिस को संगम कालोनी स्थित मां नर्मदा होम्स के कमरे के नजदीक आईपीएल मैच चलने की आवाज आ रही थी। जिसके बाद कमरे की घेराबंदी की गई और दरवाजा खुलवाया गया। जहां 2 आरोपित इलेक्ट्रानिक उपकरण लैपटाप, 5 एण्ड्रायड, 3 कीपेड मोबाइल रखे हुए थे।बहरहाल पुलिस ने आरोपियों से 5 एंड्राइड मोबाइल, 3 कीपैड मोबाइल, एक लैपटॉप सहित करीब 14 हजार रूपए जब्त करते हुए शातिर सटोरिए दिलीप खत्री और परेश यादव की तलाश शुरू कर दी है। 

इसे भी पढ़िए रीवा- पुरानी रंजिश को लेकर परिवार पर हमला; क्या था कारण देखें इस खबर में !

इसे भी पढ़िएरीवा-शंकर मिश्रा ने पत्रकार वार्ता कर यूपी पुलिस के सब इंस्पेक्टर पर लगाएआरोपदेखिये क्या लगाए आरोप

इसे भी पढ़िए रीवा- महिलाओं से संबंधित बीमारी के बारे में बताया देखिये किस कारण से होती है महिलाओ में बीमारिया

by Er. Umesh Shukla for ‘VIRAT24’ news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *