अस्पताल का पता पूछा और छीन ले गए चेन

अस्पताल का पता पूछा और छीन ले गए चेन

चेन स्नैचिंग की फिर हुई वारदात

विराट24 बदमाशों- अपराधियों के लिए रीवा जिला इन दिनों पसंदीदा पनाहगाह बना हुआ है, दूसरे जिलों के अपराधी रीवा में आकर अपराध को अंजाम देकर इत्मीनान से रफूचक्कर हो जाते हैं। और पुलिस हाथ पर हाथ पिटती रह जाती है । ताजा मामला चोरहटा थाना क्षेत्र के करैहिया नंबर 1 का है ,जहां निर्मला सिंह नाम की महिला के साथ चेन स्नेचिंग की घटना घटित हुई है।सुबह 7:00 बजे हुई घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई, पीड़िता ने बताया कि सुबह वह घर के सामने झाड़ू लगा रही थी तभी पल्सर गाड़ी सवार दो युवक पहुंचे और अस्पताल का पता पूछा, जैसे ही महिला अस्पताल का पता बताने लगी तभी पल्सर गाड़ी में बैठा युवक महिला के गले में पहना चेन छीन कर भाग निकला, महिला जब तक कुछ समझ पाती और शोर-शराबा करती तब तक आरोपी आंखों से ओझल हो गए, घटना की जानकारी पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया है । आपको बता दें कि लगातार शहर में दिनदहाड़े जहां लूट चोरी की घटनाएं घटित हो रही हैं वहीं अपराधों में रीवा मध्य प्रदेश में नंबर एक का जिला बना हुआ है ,इसके बावजूद पुलिस अपनी कार्यप्रणाली पर बदलाव नहीं ला रही है, जिसके चलते जिले के लोग हर पल दहशत भरा जीवन जीने को मजबूर है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *