अलौहा एवं डिहिया पड़ान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए विधानसभा अध्यक्ष

अलौहा एवं डिहिया पड़ान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए विधानसभा अध्यक्ष

रीवा. विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने अपने विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान विभिन्न ग्रामों का दौरा किया तथा आमजनों से भेंट की। इसी क्रम में श्री गौतम का अलौहा एवं डिहिया पड़ान गांव में अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर उद्बोधन में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विकास एवं हितग्राही मूलक कार्य प्राथमिकता से कराये जा रहे हैं। इन कार्यों के लिये धनराशि की कोई कमी नही है।

देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में 303 करोड़ की लागत से सड़कों, पुल-पुलियों का निर्माण हो रहा है और यह प्रयास है कि देवतालाब विधानसभा प्रदेश में अब्वल रहे। उन्होंने ग्रामवासियों से अपील की कि विकास के साथ जुड़े। श्री गौतम ने कहा कि देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत निर्माण कार्यों का भूमिपूजन उनके द्वारा तभी किया जाता है जब कार्य प्रारंभ हो। उन्होंने कहा कि निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया गया है कि पूरी गुणवत्ता के साथ समय सीमा में कार्य करायें जांय।
विधानसभा अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिले के हर गांव में घर-घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत पक्के मकान बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रारंभ की गई लाडली बहना योजना महिलाओं के आर्थिक आधार का माध्यम बनेगी अत: सभी पात्र महिलाएं अपने आवेदन पत्र भरें। सभी पात्र हितग्राहियों के खाते में जून माह में एक हजार रूपये की राशि आयेगी। श्री गौतम ने डिहिया पड़ान में जमीन उपलब्ध होने पर स्कूल भवन निर्माण के लिये आश्वस्त किया।

उन्होंने आदिवासी बस्ती सहित अन्य पेयजल की समस्या वाले स्थलों में हैण्डपंप खनन कराने तथा दो नवीन ट्रांसफार्मर लगाये जाने की घोषणा की। इस दौरान शिवपूजन शुक्ला, देवेन्द्र शुक्ला, पुष्पेन्द्र गौतम सहित आसपास के गांवों के बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *