अलग-अलग घटनाओं में आधा दर्जन की मौत करंट, सड़क दुर्घटना, डूबने और फांसी लगाकर गवाई जान।
विराट24 न्यूज़ रीवा। बुधवार को अलग-अलग घटनाओं में 6 लोगों की जान चली गई। घटनाओं में फांसी , करंट, आग, पानी में डूबने और सड़क दुर्घटना में लोगों ने अपनी जान गवा दी है। पुलिस सभी के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है और अलग-अलग थाना क्षेत्रों की पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही है।
पहली घटना सगरा थाना क्षेत्र के ईटहा नदी पुल की है। जहां बुधवार की सुबह युवक का शव पुल के नीचे लटकते देख क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने युवक की पहचान सनी सेन पिता रामगोपाल सेन उम्र 22 वर्ष निवासी इटाहा के रूप में की है। युवक किन कारणों के चलते आत्मघाती कदम उठाया है, इसकी जानकारी नहीं हो पाई है, सेमरिया पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।
करंट लगने से युवक की मौत
दूसरी घटना सेमरिया थाना क्षेत्र के बरों गांव की है । जहां घर में बिजली की तार खींच रहा युवक करंट की चपेट में आ गया, जिसे आनन-फानन में परिजन उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। मृतक विवेक पटेल पिता विश्वनाथ पटेल उम्र 19 वर्ष बताया जाता है।
जलने से युवती की मौत
तीसरी घटना रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के धनुहा गांव की बताई जाती है। जहां आराधना मिश्रा पिता बद्री मिश्रा उम्र 22 वर्ष विगत 28 जून को खाना बनाते समय जल गई थी, जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था, गंभीर रूप से जली युवती को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया था जहां बुधवार को दम तोड़ दिया।
सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत
चौथी घटना चौरहटा थाना क्षेत्र के हिनौती गांव की बताई जाती है। जहां मोटरसाइकिल सवार विनय शुक्ला पिता अमित शुक्ला उम्र 21 वर्ष को 4 अगस्त को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर घायल कर दिया था। गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां युवक ने बुधवार की सुबह दम तोड़ दिया।
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
पांचवीं घटना चौरहटा थाना क्षेत्र के खैरी बस्ती की है। जहां जीतेंद्र साकेत पिता रामनरेश साकेत उम्र 32 वर्ष को परिजन उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे थे, अस्पताल के चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है,और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत की बजह की जानकारी हो पाएगी।
नहर में डूबने से युवक की मौत एक को स्थानीय लोगों ने बचाया।
छठवीं घटना गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र की बताई जाती है। रक्षाबंधन मनाने बुआ के घर आए युवक की नहर में डूबने से मौत हो गई। घटना गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के तमरी गांव की बताई जाती है। मिली जानकारी के अनुसार कृष्ण कुमार साकेत पिता रामअवतार साकेत उम्र 23 वर्ष निवासी ओड़की खुर्द अपने बुआ के घर रक्षाबंधन का त्योहार मनाने आया था, मंगलवार को अपने भाई के साथ नहर में नहाने गया था। अचानक गहरे पानी में चला गया जिसे बचाने के लिए बुआ के लड़के ने भी छलांग लगाई और दोनों युवक बहने लगे। इसी दौरान चीख-पुकार सुनकर नहर के पास जानवरों को चराने वाले लोगों ने एक युवक को बचा लिया, जबकी कृष्ण कुमार को नहीं बचाया जा सका। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बुधवार की सुबह नहर से शव बरामद कर लिया है।