

झांसी : उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया डॉन अतीक अहमद को गुजरात के अहमदाबाद से प्रयागराज ले जाते समय झांसी पुलिस लाइन में रोक लिया गया। अतीक के काफिले के पुलिस लाइन में रुकते ही तमाम चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। इसके पहले रक्सा टोल प्लाजा से अतीक अहमद के काफिले ने झांसी में प्रवेश किया। बताते चलें कि अतीक अहमद को गुजरात की अहमदाबाद जेल में रखा गया था । वहां से प्रयागराज पुलिस उसे अपनी कस्टडी में लेकर प्रयागराज ले जा रही है । माफिया डॉन की आपराधिक पृष्ठभूमि को देखते हुए भारी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए थे ।

रक्सा टोल प्लाजा से अतीक के काफिले के प्रवेश होते ही भारी संख्या में पुलिस बल की गाड़ियां अतीक की गाड़ी के आगे पीछे हो गई। एक दर्जन से भी अधिक बख्तरबंद गाड़ियों सहित अन्य गाड़ियां अतीक के काफिले के साथ चलीं। रक्सा टोल प्लाजा पर अतीक के काफिले के आने के पहले ही यातायात पूरी तरह से रोक दिया गया था। टोल को पूरी तरह से खोल दिया गया था, ताकि काफिले को कहीं पर भी रुकना न पड़े। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अतीक को रक्सा से झांसी लाया गया और अचानक पुलिस लाइन में काफिला मुड़ गया।

इससे तमाम चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। पुलिस लाइन में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। चारों तरफ पुलिस छावनी बना दी गई। मुख्य द्वार बंद कर दिया गया और मुख्य द्वार पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। यहां तक कि मीडिया के लोगों को भी प्रवेश नहीं करने दिया गया। इस पूरे मामले से मीडिया को दूर रखा गया अतीक अहमद के काफिले को रुके हुए लगभग 1 घंटे 30 मिनट्स से ज्यादा हो गया है लगभग 10:45 पर अतीक अहमद का काफिला झांसी पुलिस लाइन से प्रयागराज के लिए रवाना 6 गाड़ियों के काफिले के साथ निकला अतीक अहमद का काफिला पूर्ण सुरक्षा के इंतजाम के साथ निकला काफिला I