अतीक अहमद का बेटा असद झाँसी में एनकाउंटर में हुआ ढेर, साथी शूटर गुलाम भी मारा गया
उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहा अतीक अहमद का बेटा असद एनकाउंटर में ढेर, शूटर गुलाम भी मारा गयाI दोनों बाइक पर सवार थे और भागने का प्रयास कर रहे थे।
एक बयान में कहा गया है कि झांसी में यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल की अगुवाई में पांच लाख के इनामी असद और मोहम्मद गुलाम को ढेर कर दिया गया है।
उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहा अतीक अहमद का बेटा असद पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है। बताया जाता है कि असद के साथ उसका साथी शूटर गुलाम भी मारा गया है। घटना झाँसी में घटित हुई है।
आपको बता दे कि झाँसी में में उप्र STF के डिप्टी एसपी नवेन्दु और डिप्टी एसपीपी विमल की अगुआई में पांच लाख के इनामी असद और मोहम्मद गुलाम को ढेर कर कर दिया गया है। दोनों के पास से विदेशी हथियार मिला है।
उल्लेखनीय है कि असद पर आरोप था कि वह उन शूटरों में शामिल था, जिन्होंने उमेश पाल पर फायरिंग की थी। उक्त मामले में अतीक और अन्य पहले ही सजायाफ्ता है और जेल में सलाखों के पीछे है। गौरतलब है कि दोनों पर पांच लाख का इनाम था। मामले में उप्र पुलिस ने कहा कि अभी कार्यवाही जारी है और हम पुष्टि करते है कि पुलिस एनकाउंटर में भाग रहे असद और गुलाम मारे गए है, आगे की कार्यवाही जारी है। उप्र के deputy CM केशव मौर्य ने कहा कि उप्र में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है,सीएम की नेतृत्व में यह नया उ.प्र. है, आगे उन्होंने कहा है कि उक्त मामले में आगे कानून सम्वत कार्यवाही होगी,उन्होंने इसे एक बड़ी उपलब्धि मानते हुए पूरी STF टीम को बधाई दी है। आपको बता दे उ.प्र. के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सदन में कहा था कि अपराधियों को मिटटी में मिला दूंगा। उसी पालिसी पर उप्र सरकार और तमाम उप्र पुलिस एवं तमाम जिम्मेवार काम कर रहे है I
सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार असद और गुलाम अजमेर शरीफ से सड़क मार्ग से झाँसी पहुंचे थे, जहा एसटीएफ पुलिस को टिप मिली और यह एनकाउंटर अंजाम तक पंहुचा है। वही दूसरी तरफ अतीक की आज न्यायलय में पेशी थी,पेशी पर जाते वक्त वकीलों द्वारा अतीक पर जुटे फेके गए और बुरा बर्ताव किया गया है ,अतीक को उसके बेटे के एनकाउंटर की खबर दे दी गयी है,बताया सदमे में गिर गया था।जानकारी लगने पर अतीक गिर गया था।
समाजवादी पार्टी का उक्त मामले में ताजा ब्यान आया है कि एनकाउंटर कभी न्याय का विकल्प नहीं हो सकता।