अज्ञात वृद्ध ने छोटी पुल से लगाई छलांग तलाश में जुटा एनडीआरएफ
रीवा: शहर के बीचो-बीच निकली वीहर नदी में एक वृद्ध ने छलांग लगा दी ,घटना देख आसपास के लोगो के वीच अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया, आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद एनडीआरएफ टीम को मौके पर बुलाया हैI
गोताखोरों की मदद से वृद्ध की तलाश की जा रही है, बर्द्ध किन परिस्थितियों में छलांग लगाया, कहां का रहने वाला है, इसकी जानकारी नहीं हो पाई है ,पुलिस प्रशासन आसपास के लापता लोगों के संबंध में जानकारी जुटा रही है, वही वृद्ध के देखे जाने पर पुलिस को सूचना देने की अपील भी की है।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन ने छोटी पुल एवम अन्य पुलो पर भी लाखो रुपए व्यय करके के जालियां लगवाई हैं, तो फिर एक सवाल यह भी उठता है कि आखिर जालियों का क्या फायदा जब इस तरह की घटनाएं हो जा रही है।
दूसरा सवाल राज्य सरकार तमाम बड़ी बड़ी जनहित योजनाएं लॉन्च करता है, घोषणाएं करता है, आखिर समाज के अत्यंत महत्वपूर्ण अंग हमारे बड़े बूढ़े वृद्ध क्यू मानसिक अवसाद में या अन्य कारणो से जीवन के आखिरी पड़ाव में आत्महत्या करने को विवश है, क्या उनके लिए कोई नही सोच रहा, क्या उन्हे अब कोई महत्व नहीं दिया जांच रहा, क्या उनके लिए बड़े बड़े सेमिनार, विचार गोष्ठी, वर्कशॉप्स नही आयोजित की जानी चाहिए????
बहरहाल ये सवाल है, और जरूरी तो नहीं कि हर सवाल का जवाब जिम्मेवार लोग जिम्मेवारी के साथ दें!!!