अगर ‘पेट की चर्बी’ (belly fat) फौरन करना चाहते है कम ,तो इसे एक बार जरूर पढ़ें…


अगर ‘पेट की चर्बी’ फौरन करना चाहते है कम,तो इसे एक बार जरूर पढ़े

इसे भी देखिये रीवा 20 हज़ार की रिश्वत की असफल ट्रेप कार्यवाही,S.I रानू वर्मा और T.I सुनील गुप्ता ने मांगी थी रिश्वत

बेली फैट एक ऐसी समस्या है जिससे हर दूसरा या तीसरा व्यक्ति परेशान है . ये फिगर खराब करता है I शर्मिंदगी

की वजह बनता है ,फोटो खिंचवाते समय बेली फैट अलग से दिखाई देता है . हालांकि कई लोग इसे सांस रोककर कम दिखाने की कोशिश करते हैं , ताकि उनका मजाक ना उड़े लेकिन ऐसा कब तक चलेगा , तो वक्त आ गया है बेली फैट को छिपाने की जगह उन्हें घटाने का…

ऐसा नहीं है कई सारे लोग इसे घटाने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं , लेकिन सही एक्सरसाइज ना मालूम होने के कारण बेली फैट कम नहीं होती. ऐसे में हम आपको बहुत ही ईजी (EASY) एक्सरसाइज बताने जा रहे हैं जो आपको ‘फैट टू फिट’ बना सकता है . इसे आप घर पर ही कर सकते हैं . ये न सिर्फ बेली फैट को तेजी से कम करता है , बल्कि आपकी बैक (back) , सोल्जर (shoulder) और कोर (core) पर भी काम करता है .अच्छी बात यह है कि एक्सरसाइज से ही आपको कई सारे फायदे मिल जाते हैं. इससे पेट के मसल्स मजबूत होती हैं . बैलेंस बेहतर होता है . शरीर में लचीलापन आता है .

इसे भी देखिये शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर अब बच्चे भी हुए शामिल पुलिस को दी चेतावनी

इसे भी देखिये रीवा- मंदबुद्धि छात्रा वास पहुंचे कलेक्टर एसपी छात्राओं के साथ समय किया व्यतीत देखे क्या कहा

अक्सर बेली फैट को घटाना मुश्किल होता है. आपको अपने पेट की चर्बी कम करने के लिए उन एक्सरसाइज पर जोर देने की जरूरत होती है जो सीधा फैट को पिघलाने का काम करें. इस लेख में ऐसी ही कुछ एक्सरसाइज का जिक्र है जो तेजी से पेट की चर्बी (Belly Fat) घटाने और पेट (stomach) को सपाट (flat) बनाने में मदद करती हैं . इन्हें करने पर आपकी कमर भी पतली (thin & fit) दिखने लगेगी और आपकी हिप्स (Hips) को शेप भी मिलेगी .

इसे भी देखिये चैत्र नवरात्र के पर्व पर हो रहा था आयोजन, यज्ञशाला में लगी भीषण आग…देखे वीडियो

इसे भी देखिये सिंगरौली में तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश…कई इलाकों में गिरे ओले

घर में ही रोजाना 5 मिनट कर लें ये व्यायाम (exercise) , देखते ही देखते पिघल जाएगी पेट की चर्बी

वजन घटाने और बेली फैट को कम करने में मदद करेंगी ये एक्सरसाइज
इस तरह घटेगी पेट की चर्बी
वजन भी होगा कम

घर पर इन एक्सरसाइज से कम होगी बाहर निकलती तोंद

रोजाना करने पर दिखने लगेगा असर
लेटे-लेटे कर सकते हैं ये एक्सरसाइज

घर पर आसानी से की जा सकने वाली इन एक्सरसाइज से पेट की चर्बी कम होने में मदद मिलती है . कुछ ही दिनों में बेली फैट गायब होता नजर आता है .

इसे भी देखिये रीवा- पंचायत सचिव की पिटाई से आक्रोशित उसकी पत्नी ने किया हंगामा चप्पल से युवक की पिटाई 

इसे भी देखिये लक्ष्मी आयल फैक्ट्री में लगी भीषण आग; देखिये जायजा लेने पहुंची कलेक्टर ने क्या कहा

इसे भी देखिये खाना खाते वक्त कुछ लोगों ने की फायरिंग; देखिए कैसे 11 वर्ष के मासूम बच्चे को लगी गोली !

इसे भी देखिये रीवा- नगर निगम के बजट पर परिषद में हुई चर्चा देखिए पार्षदों ने क्या रखी बात

माउंटेन क्लाइंबिंग (Mountain Climbing)

माउंटेन क्लाइंबिंग एक्सरसाइज को भी काफी प्रभावी एक्सरसाइज माना जाता है . बेली फैट को कम करने के लिए ये बेहतरीन एक्सरसाइज है. इससे पैरों की भी कसरत होती है . कुल मिलाकर इससे पूरे बॉडी का वर्कआउट हो जाता है .
इस एक्सरसाइज को करने के लिए सबसे पहले प्लैंक पोजीशन (plank position) में हो जाएं .
अब पूरे शरीर का भार पंजों और हथेलियों पर टिकाएं
अब अपनी हथेलियों को कंधे के बराबर चौड़ाई तक।रख लें और कोहनियों को बाहर की तरफ थोड़ा कर ले .
इसके बाद पेट को टाइट रखते हुए दाएं घुटने को पेट की तरफ ले जाएं .
इसके बाद दाएं पैर को वापस शुरुआती पोजीशन में ले जाएं और फिर बाएं घुटने को पेट के पास ले जाएं.
इसी तरह एक के बाद एक घुटने पेट के पास लाते रहे और वापस ले जाते रहे .
इस प्रक्रिया को तेजी से दोहराएं .
अगर आप रोजाना सिर्फ 2 मिनट ही इस एक्सरसाइज गति के साथ कर लेंगे तो आपको फायदा मिलता दिखेगा

इसे भी देखिये पुलिस की सतर्कता से बड़ी घटना से पूर्व भारी मात्रा में अवैध असलहा बरामद

इसे भी देखिये रीवा की कमान विवेक सिंह को, नवनीत भसीन का सबसे ज्यादा विवादित रहा कार्यकाल जमकर हुए अपराध

इसे भी देखिये सतना: ASI ने जनपद पंचायत के आवास पर किया कब्जा ! सरकारी ताला तोड़कर लगाया खुद का ताला

इसे भी देखिये रीवा- मेला देखने गए युवक की हुई पिटाई; बीच- बचाव करने गई महिला को भी मारा !

ब्रिज पोज (Bridge Pose)

ब्रिज पोज भी कमाल की एक्सरसाइज है. यह बेली फैट को घटाने में काफी कारगर है . इसके लिए बस पीठ के बल लेटें . घुटने मोड़े और हाथों को जमीन पर संतुलन के लिए रखे . लोअर बॉडी को ऊपर उठाएं और 1 मिनट तक होल्ड करें . यह 5 बार रिपीट करें. ये पोज कोर के साथ-साथ थाई और ग्लूट्स को भी टारगेट करता है . इसे करने से तनाव और थकान से भी राहत मिलती है .

इसे भी देखिये कटनी: भाजपा ने घोटा लोकतंत्र का गला…कांग्रेस विधायक ने लगाया आरोप

इसे भी देखिये रीवा- ग्राम रोजगार सहायकों ने देखिये किन समस्याओं को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

इसे भी देखिये ऐसा क्या हुआ की मंडप छोड़कर भागे दूल्हा दुल्हन

लेग इन एंड आउट (leg in & leg out)

इस एक्सरसाइज का सीधा असर आपके पेट पर होगा. इसे करने के 2-3 दिन तक आपको पेट में दर्द भी महसूस हो सकता है, लेकिन आदत पड़ जाने के बाद आपको आसानी होगी. इस एक्सरसाइज को करने के लिए जमीन पर बैठें और हाथों को हिप्स के पास रखें और पीछे की तरफ झुकें. अब पैरों को घुटनों से मोड़ते हुए आगे पीछे करें. ध्यान रहे आपके पैर हवा में रहने चाहिए. 20 रेप्स के 2 सेट करें.

इसे भी देखिये गया में बिहार विधान परिषद की सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ सम्पन्न

इसे भी देखिये इंदौर मंदिर हादसा, सात दिनों में अवैध निर्माण तोड़ें, नहीं तो कोर्ट जाएंगे- कमल नाथ

इसे भी देखिये इंदौर मंदिर हादसा, सात दिनों में अवैध निर्माण तोड़ें, नहीं तो कोर्ट जाएंगे- कमल नाथ

सीजर किक्स (seizer kicks)

इस एक्सरसाइज को भी जमीन पर लेटकर किया जाता है. इसमें आपको अपने दोनों पैरों को पहले सीधा रखना होता है इसके बाद कैंची की तरह पैर चलाने होते हैं. पहले आपका एक पैर ऊपर जाता है और दूसरा नीचे, फिर दूसरा ऊपर जाता है और पहला नीचे. इस एक्सरसाइज के आप 12 रेप्स 3 सेट में कर सकते हैं. बीच में 20 सैकंड का रेस्ट जरूर लें .

इसे भी देखिये अडानी को बचाने के लिए पीएम मोदी लोकतंत्र का गला घोट रहें हैं छतरपुर विधायक

क्रंचेस (crunches)

क्रंचेस करने के लिए अपनी पीठ के बल लेटें और हाथों को सिर के पीछे रखकर जोड़ लें. अब हाथों से ही सिर को उठाते हुए ऊपर ले जाएं और फिर नीचे लाएं. इसमें आपकी कमर भी साथ-साथ मुड़ेगी. इस एक्सरसाइज का असर सीधा बेली फैट पर होता है. गहरी सांस लेते हुए इसके 2 सेट्स करें. हर सेट में 12 रेप्स होने चाहिए .

सिट-अप्स (sit ups)

इस एक्सरसाइज को भी क्रंचेस की तरह किया जाता है. इसमें फर्क बस इतना है कि आप कमर को मोड़ते भर नहीं हैं बल्कि एकदम सीधा होकर बैठते हैं. सिट-अप्स (Sit Ups) करने के लिए पहले सिर के पीछे हाथ रखकर पूरा उठकर बैठा जाता है और फिर उसके बाद वापस जमीन पर लेटते हैं. इसमें आपके पैरों को किसी सपोर्ट की जरूरत भी होती है. इस एकसरसाइज़ के 12 रेप्स और 2 सेट किए जा सकते हैं .

हील टच (heel touch)

जमीन पर घुटने मोड़कर लेट जाएं और फिर दोनों हाथों से बारी-बारी साइड में मुड़ते हुए पैरों की एड़ियों को छूएं. इससे कमर के दोनों तरफ का फैट बर्न (Fat Burn) करने में सहायता मिलती है. इसके 20 रेप्स के 3 सेट्स जरूर करें और बीच-बीच में 30 सैकंड का ब्रेक लें .

पेट की चर्बी को नियंत्रित करने में मदद करने के महत्वपूर्ण खाद्य पदार्थ

>प्रोटीन युक्त आहार लें

>कार्बोहाइड्रेट की खपत कम करें

>ट्रांस-फैट से बचें

>भरपूर मात्रा में घुलनशील फाइबर खाएं

>शराब सेवन न करें

>ग्रीन टी पिएं

अस्वीकरण(disclaimer): यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है .यह किसी भी रूप में योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है .अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ/चिकित्सक से परामर्श करें . ‘विराट24’ उपरोक्त जानकारी के लिए किसी भी प्रकार की ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *