सिंधु भवन रीवा में सरदार प्रहलाद सिंह का 75वा जन्मदिवस मनाया गया
रीवा: गत दिवस सिंधु यूथ विंग द्वारा सिंधु रत्न दादा प्रहलाद सिंह का 75वा अवतरण दिवस पूरी भव्यता के साथ मनाया गया। यह आयोजन एसएएफ चौराहा स्थित सिंधु भवन में आयोजित किया गया था।
उक्त अवसर पर यूथ विंग इकाई द्वारा पौधारोपण, कन्यापूजन एवम रक्तदान किया गया।
उल्लेखनीय है कि उक्त आयोजन में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि सरदार प्रहलाद सिंह द्वारा 21 कन्याओं का पूजन कर प्रसाद खिलाया गया। इसके बाद सिंधु भवन परिसर में पौधारोपण किया गया।
आयोजन के अंतिम पड़ाव में रक्तदान कार्यक्रम किया गया जिसमे कई युवाओं ने रक्तदान किया। यह रक्तदान जिला चिकित्सालय रीवा की चलित रक्तदान मोबाइल यूनिट के चिकित्सकों के देखरेख में संपन्न हुआ।
सिंधु यूथ विंग रीवा के महासचिव गिरीश जिवनानी ने उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि सरदार प्रहलाद सिंह का 75 वा जन्मदिवस पूरी गरिमा के साथ मनाया गया, जिसमे सैकड़ों की तादात में आमजन, माताएं एवम बहनों ने शिरकत की एवम सभी ने दादा के दीर्घायु होने की कामना प्रार्थना की।