- पैसे मांगने पर की गई मारपीट
- सटर बंद करके मारपीट
रीवा: चौरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत मरहा में देशराज यादव पिता राजेश यादव 28 वर्ष के साथ दरमियानी रात्रि करीब 8:30 मारपीट की गई है। मारपीट में देशराज यादव बुरी तरह से घायल हुआ है। जिसे उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देशराज यादव हवलदार सिंह की दुकान पर पानमसाला गुटखा लेने गया था। उसी दौरान पैसे को लेकर बातचीत होने लगी, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गयी।
देशराज का कहना है कि उसके छोटे भाई ने कहा कि आप पैसा क्यों नहीं देते हो, इसी बात को लेकर हवलदार सिंह तमतमा गया और गालीगलौज शुरू कर दी। फिर उसने दुकान का सटर बंद कर देशराज के साथ जमकर मारपीट की गई। मारपीट करने वालों में हवलदार सिंह के साथ उसके पुत्र सुजीत व सोनू भी शामिल रहे है।
आपको बता दें कि देशराज जिसके साथ मारपीट की गई, उसका भाई हवलदार सिंह के बनकुइया में स्थित क्रेसर में काम करता है। जिसके पैसे न मिलने को लेकर देशराज ने हवलदार से पैसे न देने का कारण पूंछा था। लेकिन दबंगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि सटर अंदर से बंद करके मारपीट किये हैं।
आखिर किसका हाथ है इन दबंगो के पीछे, यह जांच का विषय है। अंधेर नगरी चौपट राजा वाला हाल है कि जब जिसे चाहा धमका दिया, जिसे चाहा मार दिया।कोई सुनने वाला नहीं, ना ही कोई बोलने वाला है।